MP स्कूल शिक्षा - माध्यमिक शिक्षक वेतन विसंगति, प्रमुख सचिव पंचायत को हाई कोर्ट की अवमानना नोटिस

Bhopal Samachar
हाई कोर्ट आफ मध्य प्रदेश के आदेश के बावजूद माध्यमिक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर नहीं करने के मामले में हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नाम उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना का नोटिस जारी किया है। 

याचिका दाखिल करने वाले शिक्षकों के नाम

सागर जिले में पदस्थ, श्री नितिन तिवारी, प्राथमिक शिक्षक (सहायक अध्यापक), मनीष माथुर, माध्यमिक शिक्षक (अध्यापक) विजय नामदेव, भैयालाल कुर्मी, श्रीसिंह लोधी, अमोल परिहार, काशीराम अहिरवार, धर्मेन्द्र अहिरवार, हेमंत नामदेव, सुनील कुमार जैन, पंकज अहिवार, मदन लाल अहिरवार, बलराम बहरोलिया, सरूप सिंह गोंड, मीनाक्षी,  जमना गोंड़, संजय विश्वकर्मा, तुलसीराम, वंदना शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, मुन्ना लाल रजक, रमेश कोरी, कमल पांडेय, अरुण रावत द्वारा , छठवें वेतनमान की विसंगतियों के विरुद्ध हाई कोर्ट जबलपुर में रिट याचिका दायर की थी।

अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी की दलील

शिक्षकों की ओर से पैरोकार, जबलपुर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता, श्री अमित चतुर्वेदी के अनुसार, वर्ष 2003 तक नियुक्त एवं 2004-05 में नियुक्त एवं 2016 में क्रमोन्नति प्राप्त सहायक अध्यापकों की नियुक्ति एवं क्रमोन्नति तिथि में 15 दिवस से 1 वर्ष मात्र अंतर होने से वेतन में भारी असामानता है। दिनांक 29/12/2017 के पंचायत विभाग के आदेश के अनुसार पद्दोन्नत/क्रमोन्नति अध्यापकों के प्रकरणों में सेवा अवधि की गणना, अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति दिनाँक से की जायेगी। पूर्ण वर्षों के आधार पर, सम्मुख प्रकम पर वेतन निर्धारित किया जाएगा। 

उक्त परिस्थिति में 01/01/16 को 2003 में नियुक्त एवं 31/12/15 के पूर्व क्रमोन्नति तथा 2004 में नियुक्त एवं 01/01/16 के बाद क्रमोन्नति प्राप्त सहायक अध्यापकों की सेवा अवधि एक समान 8 वर्ष है। अपितु दोनों के मूल वेतन में 2240 रुपये का अंतर प्रतिमाह है जो महंगाई भत्ता जोड़कर 7000 रूपये प्रतिमाह हो रहा है। समरुप विसंगति अध्यापकों के प्रकरणों में भी है। 

हाई कोर्ट का फैसला

वर्ष 2021 में हाई कोर्ट जबलपुर ने प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश जारी कर कहा था कि याचिकाकर्ताओं के वेतन विसंगति का निराकरण 90 दिवस के भीतर करें।

हाई कोर्ट में अवमानना याचिका

हाई कोर्ट के आदेश का पालन नही किए जाने पर, नितिन तिवारी एवम अन्य शिक्षकों द्वारा, अगस्त मास 2024 में, उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष, प्रमुख सचिव पंचायत विभाग के विरुद्ध, अवमानना केस लगाया गया था। अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी उच्च न्यायालय जबलपुर को सुनने में बाद, कोर्ट ने प्रमुख सचिव पंचायत विभाग को, अवमानना के नोटिस जारी किए हैं। 

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!