MPESB PNST GNMTST ऑनलाइन क्वेश्चन आंसर ऑब्जेक्शन लिंक - Employees news

Bhopal Samachar
Employed selection board, Bhopal, government of Madhya Pradesh द्वारा प्री नर्सिंग जनरल नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एवं मिडवाईफरी ट्रेनिगं सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST)–2024 की ऑनलाइन प्रश्न/उत्तर आक्षेप लिंक ओपन कर दी है। डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है। 

MP Pre-Nursing Selection Test and General Nursing and Midwifery Training Selection Test Online Question Answer Objection Direct Link

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा परीक्षा में पूछे गए प्रश्न एवं उत्तर के लिए ऑनलाइन ऑब्जेक्शन लिंक एक्टिव कर दी है। आप अति दर्ज करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर व्यापम की अधिकृत वेबसाइट का वह इंटरफेस डिस्प्ले हो जाएगा जहां अपना एप्लीकेशन नंबर एवं TAC Code दर्ज करके Login कर सकते हैं। 

प्रश्‍न पत्र के प्रश्‍नो के संबंध मे अभ्यावेदन :-
  • आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
  • प्रश्‍नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरो के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। लिंक अपलोड होने के पश्‍चात आपत्तियां लेने की दिनाँक 16/09/2024 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जाएगी।
  • ESB द्वारा प्रश्‍न-पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम "की"(अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी।
  • अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।
  • Note: Incase of any Query Please send mail to MPPEBonline@gmail.com 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 2 में CAREER पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!