मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को जारी किए जाने का प्रावधान है परंतु तीज-त्यौहार के अवसर पर निश्चित तारीख से पहले भी भुगतान कर दिया जाता है। सितंबर के महीने में हरितालिका तीज भी है और श्री गणेश चतुर्थी का त्यौहार भी। महिलाएं जानना चाहती है कि मुख्यमंत्री मोहन भैया इस महीने कितनी तारीख को पेमेंट ट्रांसफर करेंगे।
हरितालिका तीज महिलाओं का त्यौहार है
उल्लेखनीय है कि, दिनांक 6 सितंबर को हरितालिका तीज और दिनांक 7 सितंबर को श्री गणेश चतुर्थी का त्यौहार है। हरितालिका तीज महिलाओं का त्यौहार है। विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हस्त नक्षत्र के दिन हरितालिका तीज का व्रत होता है। सौभाग्यवती स्त्रियां सारी रात गौरी-शंकर की पूजा करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सौभाग्यवती स्त्रियों का सौभाग्य बढ़ जाता है। विधि विधान से पूजा करने एवं माता गौरी और अपने श्रृंगार के लिए, इस व्रत के अवसर पर कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इस व्रत का खर्चा सामान्य व्रत से कहीं ज्यादा होता है।
सितंबर की किस्त कितनी तारीख को प्राप्त होगी
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, विवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए ही संचालित की जा रही है। यही कारण है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं, यह जानना चाहती है कि सितंबर के महीने की किस्त कितनी तारीख को प्राप्त होगी। माना जा रहा है कि, 6 सितंबर को किस्त जारी कर दी जाएगी परंतु डॉ मोहन यादव सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सरकार जैसे ही इस बारे में कोई फैसला लेगी, हम तत्काल पब्लिश करेंगे। योजना के बारे में अधिकृत जानकारी के लिए पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।