ग्वालियर-चंबल कमिश्नर ने श्योपुर के डॉ. निवेश दोनेरिया को सस्पेंड किया - NEWS TODAY

ग्वालियर-चंबल संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने जिला चिकित्सालय श्योपुर में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. दोनेरिया को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कलेक्टर श्योपुर के प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। डॉक्टर निवेश पर आरोप लगाया गया था कि वह नशे की हालत में अस्पताल पहुंचे और अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। कलेक्टर की जांच में आरोप सही पाया गया था।

सिविल सर्जन के साथ भी अवध व्यवहार किया

श्योपुर कलेक्टर के प्रतिवेदन में लिखा है कि, चिकित्सा अधिकारी डॉ. दोनेरिया गत 18 - 19 सितम्बर की मध्य रात्रि में शराब का सेवन कर जिला चिकित्सालय श्योपुर में पहुँचे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, नर्सिंग ऑफीसर व वॉर्ड बॉय के साथ अभद्रता कर कार्य में बाधा उत्पन्न की। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन द्वारा समझाए जाने पर उनके साथ भी डॉ. दोनेरिया द्वारा अभद्रता की गई। डॉ. दोनेरिया के इस कृत्य से जिला चिकित्सालय श्योपुर में अप्रिय व अशोभनीय स्थितियाँ निर्मित हुईं और अस्पताल की छवि धूमिल हुई है। 

जिसे संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस कदाचरण पर डॉ. दोनेरिया को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में डॉ. दोनेरिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय श्योपुर रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 

विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });