रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर के मध्य 12-12 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.10.2024 से 31.12.2024 तक प्रत्येक मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (बुधवार को) 08.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 08.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 23.50 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.10.2024 से 02.01.2025 तक प्रत्येक गुरुवार को सिकंदराबाद स्टेशन से 03.55 बजे प्रस्थान कर, 19.40 बजे इटारसी पहुँचकर, 19.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर,अगले दिन 16.30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय इकॉनामी श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआर एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकन्दराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03225 दानापुर -सिकन्दराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.10.2024 से 26.12.2024 प्रत्येक गुरुवार को दानापुर स्टेशन से 20.50 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन 13.30 बजे इटारसी पहुंचकर, 13.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.40 बजे सिकन्दराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03226 सिकन्दराबाद - दानापुर स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03226 सिकन्दराबाद - दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.10.2024 से 29.12.2024 तक प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, दुसरे दिन 01.10 बजे इटारसी पहुँचकर, 01.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 19.00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कंपोजीशन-इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23 डिब्बे रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं मेंआरा, बक्सर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम, पेड्डापल्ली एवं खन्द्रावली स्टेशनों पर रुकेगी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।