मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में भोपाल जिला खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने Sam College, Raisen Road, Bhopal के हॉस्टल की जांच की। यहां पर किचन में भारी गंदगी मिलने के बाद उसे सील कर दिया गया।
सैम कॉलेज हॉस्टल के किचन में कीड़े और भारी गंदगी मिली
टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि, गुणवत्ताहीन भोपाल और अनेक बार कीटयुक्त भोजन परोसे जाने की शिकायत मिलने के बाद खाद्य प्रशासन विभाग की टीम ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान किचन में अस्वच्छता और बिना फूड लाइसेंस के कारोबार होना पाया गया। हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के वायरल, टायफाइड आदि बीमारियों से ग्रस्त होने के बाद खराब खाने की शिकायत की गई। मौके पर अस्वच्छता, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम की धारा 31 का उल्लंघन होने के कारण अभिहित अधिकारी देवेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार मेस के किचन को सील किया गया।
SAM COLLEGE मैनेजमेंट का बयान नहीं आया
समाचार के लिखे जाने तक, इस मामले में सेम कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। उन्होंने इस कार्रवाई के पीछे ना तो कोई पक्षपात बताया है और ना ही किसी प्रकार की कोई साजिश बताई है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।