भारत में विभिन्न कंपनियों द्वारा सोशल कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी के तहत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम घोषित किए जाते हैं। आज की स्थिति में इंफोसिस फाऊंडेशन, डीएक्ससी टेक्नोलॉजी, कोर्टेवा एग्रीसाइंस एवं एल्सटॉम इंडिया के स्कॉलरशिप प्रोग्राम ओपन है। सभी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है।
Infosys Foundation STEM Stars Scholarship Program 2024-25
इन्फोसिस फाउंडेशन द्वारा उन भारतीय महिला छात्राओं को सहयोग प्रदान करने हेतु की गई पहल, जो एसटीईएम (STEM) पाठ्यक्रम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित), चिकित्सा विज्ञान (एमबीबीएस), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस), बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी.फार्मा.) में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने की इच्छुक हैं।
कौन आवेदन कर सकता है
- आवेदक भारतीय महिला छात्र होनी चाहिए।
- 3 वर्षीय बीएससी डिग्री (बायो-केमिस्ट्री, फिजिक्स, केमिस्ट्री, नर्सिंग, जियोग्राफी, आईटी, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, फोरेंसिक साइंस आदि जैसे कोर्स) के पहले वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
- बी.टेक, एमबीबीएस, बी.फार्मा, बीडीएस, इंटीग्रेटेड मास्टर्स, डुअल डिग्री (बी.टेक+एम.टेक) के पहले या दूसरे वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को 2023 या 2024 के शीर्ष रैंक में सूचीबद्ध NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) संस्थानों में नामांकित होना अनिवार्य है।
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चिन्हित कॉलेजों में प्रवेश प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख या इससे कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवार समान व्यय हेतु किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ न ले रहा हो।
कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी
- चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष ₹1 लाख तक की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जो कोर्स की अवधि के दौरान ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और अध्ययन सामग्री को कवर करेगी, और इसका भुगतान रसीद के आधार पर किया जाएगा।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30-09-2024
DXC Progressing Minds Scholarship 2024-25
यह स्कॉलरशिप डीएक्ससी टेक्नोलॉजी की एक सीएसआर पहल है। जिसका उद्देश्य उपेक्षित समूहों से संबंधित छात्रों को शैक्षिक/खेल व्यय हेतु सहयोग प्रदान करना है। विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) से संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन के किसी भी वर्ष की पढ़ाई कर रहे महिला और ट्रांसजेंडर विद्यार्थी आवेदन के पात्र हैं। 13 से 25 वर्षीय महिला खिलाड़ी, जिन्होंने पिछले 2/3 वर्षों में राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य/देश का प्रतिनिधित्व किया है, वे भी आवेदन की पात्र हैं। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों द्वारा पिछले कक्षा/सेमेस्टर में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹4,00,000 या इससे कम होनी चाहिए (खिलाड़ियों के लिए ₹5,00,000)।
किसको कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी
- STEM विषय में ग्रेजुएशन हेतु - ₹50,000
- खिलाड़ियों हेतु - ₹1,25,000
- आवेदन की अंतिम तिथि: 06-10-2024
Corteva Agriscience Scholarship Program 2024-25
कोर्टेवा एग्रीसाइंस सीड्स प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल, यह प्रोग्राम कृषि क्षेत्र में स्नातकोत्तर, डॉक्टोरल या पूर्वस्नातक कोर्स में अध्ययनरत मेधावी छात्रों के साथ-साथ कक्षा 11 एवं 12 में STEM विषयों के छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखता है।
- स्नातकोत्तर (एमबीए/एम.एससी./एम.टेक.), डॉक्टोरल, या पूर्वस्नातक कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं के साथ कक्षा 11 एवं 12 में STEM विषयों (सरकारी/निजी स्कूल) के छात्र आवेदन के पात्र हैं।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹6,00,000 या उससे कम होनी चाहिए।
- भारतीय छात्र आवेदन के योग्य पात्र हैं।
किसको कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी
- स्नातकोत्तर छात्रों के लिए: ₹50,000 की राशि
- पूर्वस्नातक छात्रों के लिए: ₹25,000 की राशि
- स्कूल छात्रों के लिए: ₹10,000 की राशि
- आवेदन की अंतिम तिथि: 30-09-2024
Alstom India Scholarship Program 2024-25
एल्सटॉम इंडिया, भारत भर के विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता देने हेतु यह छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग दे कर कॉलेज से ड्रॉप आउट होने से बचाया जा सके।
कौन आवेदन कर सकता है
- STEM कोर्स में व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के किसी भी वर्ष में अध्ययनरत छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदकों द्वारा अपने पिछले शैक्षणिक वर्ष/सेमेस्टर में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
- आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से मिलाकर 6,00,000 रुपये से कम अथवा उसके बराबर होनी चाहिए।
- यह छात्रवृत्ति चेन्नई (तमिलनाडु), कोयंबटूर (तमिलनाडु), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), मधेपुरा (बिहार), श्री सिटी (आंध्र प्रदेश) या वडोदरा (गुजरात) इत्यादि क्षेत्र में रहने वाले छात्रों के लिए उपयुक्त है।
कितनी स्कॉलरशिप मिलेगी - 75,000 रुपये तक की राशि (एकमुश्त)
आवेदन की अंतिम तिथि: 30-09-2024
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।