SHREE GANESHA INTERESTING FACTS 08 - श्री गणेश के बारे में रोचक जानकारियां, पढ़िए

श्री गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव ग्यारहवें दिन श्री गणेश प्रतिमा की विदाई के साथ पूरा हो जाता है। विसर्जन के अनुष्ठान में श्री गणेश जी की मिट्टी की प्रतिमा को जल में विसर्जित किया जाता है। भारत में कई स्थानों पर अलग-अलग दिन पर श्री गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन किया जाता है। कहीं पर डोल ग्यारस के दिन, तो कहीं अनंत चतुर्दशी के दिन श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। कई बार छोटे बच्चे अपने मम्मी-पापा से जिद्द भी करते हैं कि उन्हें श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन नहीं करना है क्योंकि श्री गणेश जी बड़ों के साथ-साथ बच्चों के भी फेवरेट भगवान होते हैं। तो चलिए आज 1 मिनट से भी कम समय में यही पता लगाने की कोशिश करते हैं। 

भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन क्यों किया जाता है - WHY SHREE GANSHA STATUE IMMERSED IN WATER

यह भी एक प्रकार का अनुष्ठान है। जल में नारायण यानी ईश्वर का वास होता है। इसलिए श्री गणेश और नारायण के मिलने का यह अनुष्ठान समृद्धि व पूर्णता का प्रतीक है, जो जन्म व मृत्यु के चक्र की पूर्णता दर्शाता है। इसलिए बच्चों को बचपन से ही सही जानकारी दें और उनमें प्रकृति प्रेम बचपन से ही प्रेरित करें जिससे कि आज के बच्चे कल बड़े होकर बड़े होकर अपनी प्रकृति की रक्षा कर सकें। 

भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन क्यों किया जाता है - पौराणिक कथा - MYTHOLOGICAL STORY

एक पौराणिक कथा के अनुसार वेदव्यास ने जब शास्त्रों की रचना प्रारंभ की तो भगवान ने उन्हें प्रथम पूज्य बुद्धि निधान श्री गणेश जी की सहायता लेने के लिए कहा। जिस दिन श्री गणेश जी वेदव्यास जी के पास श्री उसे दिन चतुर्थी तिथि थी। तो वेदव्यास जी ने गणेश जी का आदर सत्कार करके उन्हें आसन पर स्थापित कर विराजमान कराया। इसीलिए हम श्री गणेश जी की स्थापना गणेश चतुर्थी के दिन ही करते हैं। इसके बाद वेदव्यास जी ने बोलना शुरू किया और गणेश जी ने उसे लिपिबद्ध करना शुरू किया। यह सिलसिला लगातार 10 दिन तक नॉन-स्टॉप चलता रहा और अनंत चतुर्दशी के दिन इसका समापन हुआ। कथा में बताया गया है कि भगवान की लीलाओं और गीता का समापन करते हुए गणेश जी को अष्टसात्विक भाव यानी 08 प्रकार के भाव का आवेग हो गया।  जिससे उनका पूरा शरीर गर्म हो गया था, इसके बाद गणेश जी की इस तपन को शांत करने के लिए वेदव्यास जी ने उनके शरीर पर गीली मिट्टी का लेप किया। इसके बाद फिर उन्होंने गणेश जी को जलाशय में स्नान करवाया। स्नान के बाद बाद गणेश जी की तपन शांत हुई और तभी से श्री गणेश की प्रतिमा के विसर्जन की प्रथा प्रारंभ हुई। 

भगवान श्री गणेश से संबंधित और भी AMAZING & INTERESTING FACTS को जानने के लिए कृपया नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं - भगवान श्री गणेश को सृजन का स्वामी क्यों कहा जाता है।
यहां क्लिक करके जानिए - भगवान श्री गणेश को दूर्वा चढ़ाने का कारण।
यहां क्लिक  करके जानिए- भगवान श्री गणेश को मोदक क्यों अर्पित किए जाते हैं
यहां क्लिक करके जानिए- भगवान श्री गणेश को कबीट, जामुन और केसर क्यों अर्पित किए जाते हैं
यहां क्लिक करके जानिए -भगवान श्री गणेश को वाणी के देवता क्यों कहा जाता है
यहां क्लिक करके जानिए भगवान श्री गणेश का वाहन मूषक ही क्यों है
यहां क्लिक करके जानिए भगवान श्री गणेश  बुद्धि के देवता हैं या ज्ञान के देवता
----------------

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Religious पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!