Space Science - अराजकता का देवता एस्टेरॉइड पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है, टक्कर हो सकती है

अंतरिक्ष की निगरानी करने वाले वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है। 1100 फीट लंबा एक एस्टेरॉइड पृथ्वी से टकरा सकता है। सरल शब्दों में समझना है तो यह Asteroid इतना बड़ा है जैसे एक के पीछे एक 75 कारों की रैली हो। वैज्ञानिकों को इस बात का पूरा विश्वास है कि यह एस्टेरॉइड पृथ्वी के सबसे नजदीक से गुजरेगा और इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह पृथ्वी से टकरा भी सकता है। यदि ऐसा हुआ तो पृथ्वी में कोई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है। 

About God of Chaos in Hindi

इस एस्टेरॉइड को सबसे पहले सन 2004 में देखा गया था। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सबसे पहले इसे "99942 Apophis" नाम दिया लेकिन जब देखा कि यह 30 किलोमीटर प्रति सेकंड यानी 108,000 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ता है और चारों तरफ हाहाकार मचता हुआ दिखाई देता है तो इसका नाम 'God of Chaos' अर्थात "अराजकता का देवता" निर्धारित किया गया। कनाडा के अंतरिक्ष विशेषज्ञ Paul Wiegert ने इसके बारे में एक नई रिसर्च की है। उनके रिसर्च के निष्कर्ष बताते हैं कि, यह एस्टेरॉइड अंतरिक्ष में किसी वस्तु से टकरा सकता है। 

अंतरिक्ष में इस एक्सीडेंट के कारण एस्टेरॉइड की कक्षा में परिवर्तन हो सकता है। एक संभावना है कि वह पृथ्वी की ओर भी मुड़ सकता है। यदि ऐसा हुआ तो सन 2029 में वह पृथ्वी से टकरा जाएगा। हालांकि यह संभावना बहुत कम है लेकिन, कई बार जिस घटना की संभावना सबसे कम होती है वह भी घटित हो जाती है इसलिए चिंता करना और निगरानी करना जरूरी है। 

एस्टेरॉइड के पृथ्वी से टकराने पर क्या होता है

100 मीटर से छोटे एस्टेरॉइड के टकराने से कोई खास परिवर्तन नहीं होता लेकिन 100 मीटर से बड़े एस्टेरॉइड को पृथ्वी के लिए गंभीर माना गया है। 108000 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 1100 फीट लंबा और इसके अनुपात में चौड़ा एस्टेरॉइड यदि पृथ्वी से टकराएगा तो एक बड़ा विस्फोट होगा। इसके कारण पृथ्वी के अंदर लैंड स्लाइडिंग आ सकती है। जमीन में कोई बड़ा गड्ढा बन सकता है। यदि वन क्षेत्र में टकराया तो जंगल में आग लग सकती है। यदि अंतरिक्ष में बड़ा विस्फोट हो गया तो धूल का मलवा फैल सकता है। जिसके कारण सूर्य की किरणें अवरुद्ध हो सकती है। न्यूक्लियर विंटर जैसी स्थिति बन सकती है। इसके कारण तापमान में अंतर आया तो यह कृषि और जलवायु के अलावा पृथ्वी के विभिन्न प्राणियों के जीवन के लिए भी खतरा हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक विशाल एस्टेरॉइड के टकराने के कारण ही पृथ्वी से डायनासोर की पूरी प्रजाति विलुप्त हो गई। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सामान्य ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });