भारत के शेयर बाजार में कई प्रकार के प्रभाव पड़ रहे हैं। वैसे भी फेस्टिवल सीजन में प्रॉफिट बुकिंग होती है। कहा जाता है कि यह बिल्कुल सही समय होता है जब कुछ अच्छी कंपनियों के शेयर्स खरीद लेने चाहिए। यदि आप भी किसी ऐसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, जिसके फंडामेंटल्स स्ट्रांग है और सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार पॉजिटिव है तो हम आपको पांच कंपनियों के नाम बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि अगली दीपावली तक इन कंपनियों के शेयर्स के मूल्य में 25% से लेकर 31% तक वृद्धि होगी। यानी आपको फायदा होगा।
ambuja cements share price target
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर्स की ट्रेडिंग ₹609.95 रुपए पर क्लोज हुई है। INDmoney ने खरीदने की सलाह देते हुए ₹680.86 का टारगेट सेट किया है। Trendlyne ने ₹632.45 पर खरीदने एवं ₹706.22 बेच देने और ICICI Direct ने 665 पर खरीदने और ₹785.00 बेच देने की सलाह दी है। Motilal Oswal ने सबसे ज्यादा ₹800 का टारगेट दिया है। मोतीलाल ओसवाल के हिसाब से 31% से ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है।
HDFC Life Share Price Target
HDFC Life Insurance Company Ltd के शेयर्स की ट्रेडिंग ₹708 पर क्लोज हुई है।
INDmoney ने ₹762.82,
Trendlyne ने 763.62,
ICICI Direct ने Entry Price 647.00. Target Price 750.00
Motilal Oswal ने ₹900 टारगेट सेट किया है।
Varun Beverages Share Price Target
वरुण बेवरेज के शेयर्स की ट्रेडिंग 578.95 रुपये पर क्लोज हुई है।
INDmoney ने ₹700.73,
Trendlyne ने ₹711.66,
ICICI Direct ने Entry Price 789.00, Target Price 950.00,
Motilal Oswal ने 740 रुपए टारगेट दिया है।
Power Grid Share Price Target
POWER GRID CORPORATION OF INDIA LTD. के शेयर्स की ट्रेडिंग 338.80 पर क्लोज हुई है।
INDmoney ने ₹331.13,
Trendlyne ने भी 331.13,
ICICI Direct ने
Motilal Oswal ने ₹450 टारगेट दिया है।
Titan Share Price Target
Titan Company Ltd के शेयर्स की ट्रेनिंग 3663.20 पर क्लोज हुई है।
INDmoney ने ₹3768.62,
Trendlyne ने ₹3780,
Nuvama ने ₹4,710
Motilal Oswal ने ₹4000 टारगेट दिया है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।