नवरात्रि, पृथ्वी पर निवास करने वाली माता की संतानों में नितांत व्यक्तिगत त्यौहार है। यही कारण है कि नवरात्रि की अवसर पर प्रत्येक घर में घट स्थापना का विधान है। वैसे तो भारतवर्ष में सभी सक्षम मनुष्य नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन का व्रत एवं उपवास करते हैं परंतु कुछ लोग विभिन्न कर्म से यह पुण्य लाभ नहीं उठा पाते हैं। ऐसे लोगों को जानना आवश्यक है कि, उन्होंने व्रत अथवा उपवास का संकल्प लिया है अथवा नहीं लिया है लेकिन यदि आपके घर में नवरात्रि की अवसर पर घट स्थापना हुई है तो इन नियमों का पालन जरूर करें।
नवरात्रि के नियम
- नवरात्र में आपको मां दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति के सामने लाल फूल रोज चढ़ाना चाहिए।
- इन नौ दिनों न तो बाल कटवाने चाहिये और ना ही दाढ़ी मूंछ बनवानी चाहिये।
- नवरात्रि में भोजन में नॉन वेज, प्याज, लहसुन नहीं खाना चाहिये।
- नौ दिन तक नींबू को नहीं काटना चाहिये, यह बेहद अशुभ माना जाता है।
- नौ दिन तक दोपहर में नहीं सोना चाहिये।
- इन दिनों काले कपड़े नहीं पहनने चाहिये।
- प्याज-लहुसन के अलावा अनाज और सफेद नमक का भी सेवन नहीं करना चाहिये।
- नवरात्रि पर चमड़े से बनी हुए चीजें ना पहनें। इनमें से चमड़े की बेल्ट, बैग और जूते-चप्पल शामिल हैं।
- मां दुर्गा की अराधना आपके हर दुख को मिटाती है और आर्थिक परेशानियों को भी दूर करती है। इसलिए भक्तों को नवरात्र में अष्टमी और नवमी का मौका नहीं गंवाना चाहिए।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Religious पर क्लिक करें।