कमजोर संगठन और जीतू पटवारी को अपना नेता घोषित कर देने के कारण अतिथि शिक्षकों का आंदोलन 24 घंटे के भीतर खत्म हो गया। बुधवार शाम 7:00 बजे भोपाल पुलिस ने सबसे पहले लाठी के जोर पर अंबेडकर पार्क खाली करवाया और फिर TT NAGAR पुलिस थाने में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।
कमजोर संगठन के कारण आंदोलन बिखर गया
नियमतिकरण की मांग को लेकर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन हजारों अतिथि शिक्षक भोपाल में एकत्रित हुए थे। अंबेडकर पार्क में अतिथि शिक्षकों ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया था। 2 अक्टूबर को दिन भर जमकर बवाल हुआ। अतिथि शिक्षक सीएम हाउस की ओर जाने के लिए अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर अतिथियों को रोके रखा। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोका तो वो सड़क पर ही बैठ गए। रात 8 बजे तक सड़क पर नारेबाजी और अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन चलता रहा। 2 अक्टूबर को जहां भोपाल के अंबेडकर पार्क में अतिथि शिक्षकों का जमावड़ा था तो वहीं 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ये मैदान पूरी तरह से खाली है। कमजोर संगठन के कारण पूरा आंदोलन बिखर गया। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार द्वारा आमरण अनशन का ऐलान किया गया था परंतु इसके लिए उन्होंने कोई इंतजाम नहीं किए थे। अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन के लिए सिर्फ एक दिन की परमिशन मिली थी। संगठन के पास कोई रणनीति नहीं थी कि सूर्यास्त के बाद क्या करेंगे। सबको पता था कि सरकार एक दिन में नहीं मानेगी, लेकिन आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कर्मचारी नेताओं ने शाम के बाद आंदोलन बढ़ाने की कोई प्लानिंग नहीं की थी।
जीतू पटवारी की नेतागिरी भारी पड़ गई
अतिथि शिक्षक एक तरफ वचनबद्धता की मांग कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर वचन भंग करने का आरोप लगा रहे थे वहीं दूसरी तरफ उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को पूरे आंदोलन का नेता प्रदर्शित कर दिया। जबकि जीतू पटवारी के समय भी भोपाल में अतिथि विद्वानों ने ऐसा ही प्रदर्शन किया था और जीतू पटवारी उनसे मिलने तक नहीं आए थे। अब नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार ने बयान दिया है कि अतिथि शिक्षकों के लिए हम विधानसभा में हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। इस बयान का सीधा सा अर्थ है कि कांग्रेस पार्टी अतिथि शिक्षकों के लिए सड़क पर कोई लड़ाई नहीं लड़ेगी।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जो अतिथि शिक्षको पर जो लाठिया बरसाई और उनको आंदोलन करने से रोका ये शर्मनाक है और इसको अतिथि शिक्षक जीवन भर याद रखेगा।#अतिथि_शिक्षक_आंदोलन @CMMadhyaPradesh @jitupatwari @RahulGandhi @UmangSinghar @PMOIndia pic.twitter.com/SIPLG7PCYI
— Afsar khan (@khanafsar227) October 2, 2024