मध्य प्रदेश में रहने वाले वह लोग जो दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश अथवा बिहार जाना चाहते हैं। उनके लिए कंफर्म रिजर्वेशन का एक और विकल्प मिला है। कोटा से यूपी बिहार के लिए दीपावली स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है। इसमें कंफर्म रिजर्वेशन मिल रहा है। यह ट्रेन मध्य प्रदेश के गुना एवं रुठियाई स्टेशन पर रुकते हुए जाएगी। भोपाल और इंदौर के लोग गुना से ट्रेन पकड़ सकते हैं। इंदौर भोपाल से गुना तक के लिए नियमित बस सेवाएं संचालित होती है और कुछ ट्रेन भी है।
कोटा-दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
दीपावली एवं छठ पूजा के त्यौहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से गाड़ी सं 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के रुठियाई एवं गुना स्टेशन से होकर गुजरेगी इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे। जिससे रुठियाई एवं गुना से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा।
गाड़ी संख्या 09803/09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर,2024 रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवम्बर,2024 सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी। गाड़ी सं 09803 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 00.05 बजे रुठियाई , 00.30 बजे गुना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 20.00 बजे दानापुर पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रात 21.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.10 बजे गुना , 19.43 बजे रुठियाई एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 22.25 बजे कोटा पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट - यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
उधना-गोरखपुर-उधना दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
उधना-गोरखपुर-उधना के मध्य गाड़ी संख्या 09029/09030 उधना-गोरखपुर – उधना दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर (भोपाल शहर का तीसरा रेलवे स्टेशन) एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 09029 उधना-गोरखपुर स्पेशल दिनांक 27.10.2024 रविवार को उधना से 23.20 बजे चलकर, अगलें दिन सोमवार को 11.00 बजे संत हिरदाराम नगर, 13.05 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को 04.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09030 गोरखपुर -उधना स्पेशल दिनांक 29.10.2024 मंगलवार को गोरखपुर से 07.00 बजे चलकर 22.30 बजे बीना, अगले दिन बुधवार को 01.50 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 13.00 बजे उधना पहुँचेगी।
गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सूरत, सयान, अंकलेश्वर जं., वडोदरा जं., गोधरा जं., रतलाम जं., नागदा जं., उज्जैन जं., संत हिरदाराम नगर, बीना जं., वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा जं., मनकापुर जं., बस्ती, खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 19 कोच रहेंगे।
उधना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09039 उधना-जयनगर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से 10.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(17.30/17.40) एवं उज्जैन(20.05/20.10) होते हुए मंगलवार को 07.00 बजे जयनगर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09040 जयनगर उज्जैन स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को जयनगर से 11.30 बजे चलकर बुधवार को 18.15 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भोपाल शहर के तीसरे रेलवे स्टेशन संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
उधना-गोरखपुर-उधना स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09029 उधना-गोरखपुर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से 23.20बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.00/06.10, सोमवार), नागदा(06.35/06.37) एवं उज्जैन(07.50/07.55) होते हुए मंगलवार को 04.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09030 गोरखपुर उधना स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को गोरखपुर से 07.00 बजे चलकर उज्जैन(04.40/04.45, बुधवार), नागदा(05.30/05.32) एवं रतलाम(06.20/06.30) होते हुए बुधवार को 13.00 बजे उधना स्टेशन पहुँचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, सायण, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, भोपाल शहर के तीसरे रेलवे स्टेशन संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलिलाबाद स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।