मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, इंदौर संभाग के अंतर्गत समस्त 8 जिलों में अतिशेष शिक्षकों के आपत्ति अभ्यावेदन के निराकरण हेतु संभागीय समिति द्वारा काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। काउंसलिंग का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जो इस प्रकार है।
इंदौर संभाग अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हेतु डेट शीट
- धार, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग दिनांक 15 अक्टूबर को।
- खंडवा एवं खरगोन के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग दिनांक 16 अक्टूबर को।
- इंदौर जिले के अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग दिनांक 17 अक्टूबर को।
- सभी के लिए रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 11:00 बजे।
संबधित जिला शिक्षा अधिकारी जिले में प्राप्त अभ्यावेदनों एवं पोर्टल पर अंकित अभ्यावेदनों का निराकरण करने के उपरांत अतिशेष वाले समस्त अभ्यावेदनों की पृथक से सूची तैयार कर उसी क्रम में जमाकर वरिष्ठ कार्यालय द्वारा दिए गए निर्धारित प्रपत्र तथा अभ्यावेदन से संबंधित समस्त अभिलेख सहित स्थापना कक्ष प्रभारी एवं आईटी सेल प्रभारी लेपटॉप के साथ कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा जिलों के समक्ष निर्धारित दिनांक को ही अभ्यावेदनों का निराकरण कर विमर्श पोर्टल पर प्रविष्टि का कार्य किया जाना है एवं स्पीकिंग आदेश जारी कर निराकरण किया जावेगा।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।