अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन का ऐलान किया था
02अक्टूबर 2024 भोपाल की धरा पर #MPसरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए रात मे भी जुटे रहे #अतिथि_शिक्षक
— MUKESH AHIRWAR (@MUKESHAHIR40908) October 2, 2024
कब तक #अतिथि_शिक्षक_शिक्षिकाओं का शोषणकारी सरकार शर्म करो शर्म
हजार हाथ वाले शिक्षकों को इतना दुःख#dhruv_rathee #ravish_kumar #mpcg #iyc #inc #ajitanjum #raga #news_abp #mpnewa pic.twitter.com/lUKiAYDsBi
स्कूल शिक्षा मंत्री तो राजधानी में ही नहीं थे
अतिथि शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में लाठी चार्ज करना शर्मनाक है। बीजेपी सरकार नियमितीकरण का वादा करके वादाखिलाफी कर रही है। जब अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को पूरा करवाने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं तो लाठियां चलवा रहे हैं। इसके बारे मे आप क्या कहेंगे??? pic.twitter.com/P7FK7wTWop
— Sanjay vishvakarma (@SanjayK01875528) October 2, 2024
अतिथि शिक्षकों ने पहले से घोषणा करके प्रदर्शन किया था परंतु उनसे चर्चा करने के लिए, राजधानी में सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं था। पिछली बार स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने स्पष्ट कह दिया था कि उस घोषणा को भूल जाओ। इसके बाद बयान दिया की मेहमान हो तो क्या कब्जा कर लोगे। आज जब राजधानी में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन हो रहा था। स्कूल शिक्षा मंत्री राजधानी में नहीं थे।
जीतू पटवारी नेतागिरी करके चले गए
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा जो अतिथि शिक्षको पर जो लाठिया बरसाई और उनको आंदोलन करने से रोका ये शर्मनाक है और इसको अतिथि शिक्षक जीवन भर याद रखेगा।#अतिथि_शिक्षक_आंदोलन @CMMadhyaPradesh @jitupatwari @RahulGandhi @UmangSinghar @PMOIndia pic.twitter.com/SIPLG7PCYI
— Afsar khan (@khanafsar227) October 2, 2024
अतिथि शिक्षकों की भीड़ देखकर कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन अध्यक्ष जीतू पटवारी उनके प्रदर्शन में शामिल हो गए। मीडिया की हेडलाइंस बन गए। भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में शामिल हूं, लेकिन थोड़ी देर बाद अपनी लग्जरी SUV में बैठकर चले गए। जब पुलिस ने लाठी चार्ज किया और कुछ अतिथि शिक्षक भागते हुए कांग्रेस पार्टी के ऑफिस पहुंचे तो वहां पर ना तो जीतू पटवारी थे और ना ही उनका कोई प्रतिनिधि। रात 7:00 बजे के बाद लाठी चार्ज हुआ था और रात 10:48 बजे जीतू पटवारी ने सिर्फ एक ट्वीट किया।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।