मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा में खजूरीकलां गांव के दर्जनों किसानों ने गोविंदपुरा विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर के घर का घेराव किया। किसान 2 घंटे तक लिंक रोड नंबर वन पर स्थित उनके सरकारी आवास पर दरवाजे के बाहर बैठे रहे परंतु कृष्ण को मिलने के लिए नहीं आईं। नाराज किस वापस लौट गए।
भोपाल के खजूरीकलां गांव में घटिया सड़क निर्माण से किसान नाराज
किसान कुबैर सिंह राजपूत ने बताया, गांव में इंडियन बैंक से न्यू बायपास तक 80 फीट रोड बन रही है। यह राहगीरों और ग्रामीणों के लिए अच्छी बात है, लेकिन सरकार ने किसानों की जमीन अधिग्रहित की है। उसका मुआवजा नहीं दिया गया है। न ही निर्माण गुणवत्ता वाला है।
50 से अधिक किसानों को मुआवजा भी नहीं मिला
कृषक राजपूत ने बताया, खजूरीकलां गांव में 8 किसानों के खेत में सड़क डायवर्ट की गई है। हमने कहा है कि यदि कोई धार्मिक स्थल सड़क निर्माण में आ रहा है तो उसे विस्थापित किया जाए। कुछ धार्मिक स्थल हटाए भी गए हैं। अन्य 50 से अधिक किसानों को मुआवजा भी नहीं मिला है।
2 घंटे इंतजार किया परंतु कृष्णा गौर नहीं आईं
किसानों ने अपनी विधायक श्रीमती कृष्णा गौर से मिलने के लिए करीब दो घंटे तक इंतजार किया। मंत्री के नहीं मिलने के बाद वे लौट गए। राजपूत ने बताया, इस मामले को लेकर अब तक कई बार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगे।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।