Head:- विधायक निर्मला सप्रे - BJP प्रदेश कार्यालय से बैरंग लौटीं, प्रदेश अध्यक्ष शर्तें मानने को तैयार नहीं - NEWS

विधायक निर्मला सप्रे - BJP प्रदेश कार्यालय से बैरंग लौटीं, प्रदेश अध्यक्ष शर्तें मानने को तैयार नहीं - NEWS

मध्य प्रदेश के सागर जिले की बीना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव विधायक निर्मला सप्रे आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नेताओं से मिलने के लिए आई। सूत्रों का कहना है कि, प्रतिशत अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा उनकी शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं है। जब बात नहीं बनी तो बेरंग लौट गई। 

मैं भाजपा की सदस्य नहीं हूं: विधायक निर्मला सप्रे

कांग्रेस से विधायक निर्मला सप्रे शनिवार को भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचीं और बीजेपी के संगठन पर्व कार्यशाला में शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए। विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि वे बीजेपी की सदस्य नहीं हैं। अभी उन्होंने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है। विधायक निर्मला सप्रे ने कहा कि बीना के हित में ही निर्णय लूंगी। मैं जनता की विधायक हूं। जनता मुझे चुना है। जनता जो निर्णय बोलेगी, मैं वो करूंगी। जब उनके पूछा गया कि आप किस पार्टी में हैं, तो उन्होंने कहा कि वो आप सब समझ ही रहे हैं।

वीडी शर्मा जी ने मुझे कुछ नहीं कहा: विधायक निर्मला सप्रे

इसके अलावा निर्मला सप्रे से यह भी पूछा गया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सप्रे स्पष्ट करें कि किस दल की विधायक हैं तो उन्होंने कहा कि वे इसके लिए अध्यक्ष से बात करेंगी। हालांकि, अध्यक्ष ने इसको लेकर उनसे कोई बात नहीं की है। यह आप लोग बता रहे हैं।

वीडी शर्मा ने पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया

इधर, संगठन पर्व कार्यशाला के जानकारी देने के बाद जब मीडिया ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से निर्मला सप्रे के बीजेपी सदस्य नहीं होने के बयान को लेकर सवाल किया तो शर्मा ने कोई जवाब नहीं दिया। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });