Unique Identification Authority of India द्वारा भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाते हैं और उन्हें अपडेट किया जाता है। प्रत्येक आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर से लिंक होता है। भारत में कुछ लोग चाहते हैं कि उनके आधार कार्ड में उनका मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित होना चाहिए। चलिए अपन पता लगते हैं कि क्या यह संभव है और यदि हां तो कैसे और कहां से डाउनलोड करें।
uidai gov in आधार कार्ड के लिए एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट
आधार कार्ड के संबंध में सभी प्रकार की आधिकारिक जानकारी के लिए भारत सरकार द्वारा Unique Identification Authority of India को अधिकृत किया गया है। केवल यही से सही जानकारी प्राप्त की जा सकती है और इसी जानकारी को विश्वास के योग्य माना जा सकता है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की अधिकृत वेबसाइट uidai gov in के अनुसार, इस वेबसाइट से आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Order Aadhaar PVC Card कर सकते हैं। अपने आधार कार्ड में संशोधन के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं एवं वन्य कई प्रकार की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड डाउनलोड करें - फैक्ट चेक
इसमें स्पष्ट रूप से दिया है कि आधार कार्ड को आपका पैन नंबर और मोबाइल नंबर से लिंक किया जा सकता है परंतु यह जानकारी कहीं पर भी नहीं है कि, आपका आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अथवा आपका पैन कार्ड नंबर प्रदर्शित हो सकता है। यदि इंटरनेट पर कहीं कोई दूसरी संस्था अथवा मिलते जुलते नाम वाली वेबसाइट पर इस तरह की कोई जानकारी दी जा रही है तो कृपया सावधान रहें।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।