Google आपको हनी ट्रैप, ठगी और धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाएगा - Tech News

व्हाट्सएप के अलावा सामान्य ऑफलाइन मैसेज के माध्यम से भी हर रोज भारत में हजारों स्मार्टफोन यूजर्स को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। अपराधी इतने शातिर हैं कि, उनकी लोकेशन और पहचान पता करना पुलिस के लिए भी मुश्किल होता है। सरकारी एजेंसी इस तरह के अपराध को रोक पाने में अब तक असफल साबित हुई है परंतु अब Google एक ऐसा सिक्योरिटी फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है जो आपको Google Messages App में आने वाले अपराधियों के मैसेज से बचाएगा। 

संदिग्ध मैसेज पढ़ने से पहले Google आपको चेतावनी देगा

Google Messages App के लिए घोषित किए गए सिक्योरिटी फीचर में बताया गया है कि, यह फीचर ऐसे मैसेज को पहचान लेगा जो आपको धोखाधड़ी अथवा ठगी का शिकार बनाने के लिए भेजे जाते हैं। गूगल इस प्रकार के मैसेज को स्पैम फोल्डर में ट्रांसफर कर देगा या फिर आपको एक अलर्ट दिया जाएगा, ताकि मैसेज को पढ़ने से पहले ही आप सावधान हो जाएं। 

Google, अपराधी द्वारा भेजी गई लिंक को ब्लॉक कर देगा

यह फीचर मशीन लर्निंग मॉडल का उपयोग करेगा ताकि अपराधियों द्वारा अपराध का तरीका बदलने पर उनकी पहचान की जा सके। सबसे पहले यह फीचर उन यूजर्स को दिया जा रहा है जिन्होंने स्पैम प्रोटक्शन एक्टिव किया हुआ है। Google बड़े पैमाने पर इंटेलिजेंट वार्निंग्स जारी करेगा। यदि कोई अज्ञात व्यक्ति आपको मैसेज के माध्यम से कोई लिंक भेजता है तो Google उस लिंक को ब्लॉक कर देगा। यानी यदि गलती से आप लिंक पर क्लिक भी कर देंगे, तो भी आप उनके जाल में फंसने से बच जाएंगे। 

Google आपको हनी ट्रैप का शिकार होने से बचाएगा

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आपको मैसेज के माध्यम से हनी ट्रैप का शिकार बनाने की कोशिश करता है तो उसके द्वारा भेजे गए फोटो भी ब्लर कर दिए जाएंगे। इस प्रकार Google आपको हानि टाइप का शिकार होने से बचाएगा। इस फीचर को कई चरणों में रोल आउट किया जाएगा और सबसे अंतिम चरण में अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबर से भेजे गए मैसेज को बंद करने की सुविधा देगा। इसके कारण आप इंटरनेशनल माफिया का शिकार होने से बच जाएंगे। उसके मैसेज आपके पास तक पहुंच ही नहीं पाएंगे। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!