ग्वालियर संभाग के कमिश्नर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में इस साल के ग्वालियर व्यापार मेले की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई है। संभाग आयुक्त के निर्देश पर मिले की विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित टेंडर जारी कर दिए गए हैं। संभाग आयुक्त श्री खत्री ने मेला सचिव को निर्देश दिए हैं की सभी व्यवस्थाएं गुणवत्ता के साथ और समय सीमा में पूर्ण की जाएँ।
ग्वालियर व्यापार मेला ऑनलाइन निविदा आमंत्रित
मेले में ठेका टीनशैड वेरीकेटिंग, ठेका माईक व्यवस्था, ठेका कैम्प/टेन्ट व्यवस्था, ठेका टेक्सी किराये से उपलब्ध कराने हेतु, ठेका अस्थाई विद्युत फिटिंग एवं सजावट कार्य, ठेका सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने बावत्, ठेका फ्लेक्स प्रिंटिंग कार्य, ठेका अस्थाई सी.सी.टीवी कैमरा मेला परिसर में, ठेका मंच पर प्रकाश व्यवस्था, ठेका सम्पूर्ण मेला परिसर साफ-सफाई कार्य, ठेका शिल्प बाजार की दुकानों बनाने, सजावट कार्य, ठेका सीवर संधारण, ठेका होर्डिंग किराये से लेने बावत्, ठेका मोटर साइकिल / स्कूटर / साइकिल पार्किंग, ठेका कार पार्किंग (चार पहिया वाहन),
ठेका लाउडस्पीकर से अनाउंसमेन्ट, ठेका स्वच्छता परिसर क्रमांक 2 से 5, ठेका वाटरलाईन विछाने एवं अस्थाई कनेक्शन बावत् ठेका मेला परिसर में विज्ञापन के अधिकार के कार्यों की ऑनलाइन निविदाओं में इच्छुक व्यापारी / संस्थायें एमपी टेण्डर के पोर्टल पर निविदा प्रपत्र में उल्लेखित शर्तों की पूर्ति करते हुये आवेदन कर सकते हैं। निविदायें दिनांक 11.11.2024 को दोपहर 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन्हें दिनांक 12.11.2024 को दोपहर 12:00 बजे खोला जावेगा।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।