पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 के दूसरा चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं दस्तावेज परीक्षण के संबंध में कर्मचारी चयन मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल को पत्र लिखा है कि, पुलिस आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 के व्दितीय चरण की दस्तावेज़ परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण का आयोजन प्रदेश के दस परीक्षा केंन्द्रों में दिनांक 16.10.2024 से आयोजित किये जाने की, पूर्व में सूचना संबंधित अभ्यर्थियों को दी गई थी।
इंदौर वाले उम्मीदवारों के लिए नई तारीख
उक्त संबंध में लेख है कि दिनांक 16.10.2024 इंदौर में हुई भारी बारिश के कारण आ रही कठिनाइयों को दृष्टिगत रखते हुये, दिनांक 16.10.24 के अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि में परिवर्तन किया गया है, अब यह परीक्षण दिनांक 21.11.24 को होगा। शेष अभ्यर्थियों की परीक्षण तिथियाँ यथावत रहेंगी और उनमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा हैं। संबंधित अभ्यर्थी अपना संशोधित दिनांक का प्रवेश-पत्र आपकी वेबसाईट से डाउनलोड कर निर्धारित दिनांक को परीक्षण में शामिल होंगे।
अतः उपरोक्त सूचना अपनी वेबसाईट पर अपलोड कर, केवल परीक्षण केन्द्र इंदौर के दिनांक 16.10.24 को आने वाले अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु दिनांक 21.11.24 का संशोधित प्रवेश पत्र जारी कराने का कष्ट करें। विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।