मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिनांक 2 जुलाई 2024 को लोकमत मोबाइल एप लॉन्च किया था। यह मोबाइल एप्लीकेशन मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित की जाती है। इसे ऑनलाइन शिकायत केंद्र भी कहा जा सकता है। यदि सड़क पर कोई गड्ढा है तो आपको उसका फोटो अपलोड करना है। 7 दिन के भीतर रोड की रिपेयरिंग कर दी जाएगी। पब्लिक को रिस्पांस मिल रहा है इसलिए मोबाइल एप्लीकेशन के डाउनलोड बढ़ते जा रहे हैं।
lokpath mobile app पर शिकायत कैसे करें
मध्य प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट mppwd.gov.in पर जाकर एप DOWNLOAD करें।
एप ओपन करके रजिस्टर्ड सड़कों के पॉट होल / पेच का फोटो लेकर डालें।
शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी।
7 दिन की समय सीमा में पॉट होल / पेच का सुधार किया जाएगा।
एप के माध्यम से निराकरण दर्ज किया जाएगा।
जिसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को मिल जाएगी।
लोकपथ मोबाइल एप पर शिकायत के बाद भी समाधान ना हो तो क्या करें
यदि लोकपथ मोबाइल एप्लीकेशन पर शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान ना हो तो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करें। अपनी शिकायत लोक निर्माण विभाग के खिलाफ दर्ज करवाएं, क्योंकि लोकपथ मोबाइल एप्लीकेशन लोक निर्माण विभाग का ऑनलाइन कम्युनिकेशन है। यदि आप लोकपथ मोबाइल एप्लीकेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहेंगे तो संभव है कि आपकी परेशानी बढ़ जाए, क्योंकि मोबाइल एप्लीकेशन कोई डिपार्टमेंट या उसकी ब्रांच नहीं होती।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।