MADHYA PRADESH - जबलपुर विकास प्राधिकरण के CEO सहित 6 के विरुद्ध मामला दर्ज

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश शासन, आर्थिक अपराध शाखा ने जबलपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर सरकारी जमीन को फेक डॉक्यूमेंट के माध्यम से बेचने का आरोप है। 

JDA ने मुआवजा दिया लेकिन प्रॉपर्टी ट्रांसफर नहीं हुई

डॉक्यूमेंट के अनुसार जबलपुर विकास प्राधिकरण ने कछपुरा में योजना क्रमांक- 6 और 41 की कुछ जमीन अधिग्रहित की थी। अधिग्रहण के विरुद्ध विद्या बाई प्यासी को मुआवजा दिया गया, लेकिन प्रॉपर्टी जबलपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर ट्रांसफर नहीं की गई। जांच में पाया गया कि, JDA के CEO दीपक वैद्य, JDA को प्रॉपर्टी देने वाली विद्याबाई प्यासी और उनके बेटे ने मिलकर, जमीन किसी दूसरे के नाम ट्रांसफर कर दी।ईओडब्ल्यू के एसपी आरडी भारद्वाज ने बताया कि शासन को ढाई करोड़ रुपये की क्षति पहुंचाने के मामले में जेडीए सीईओ दीपक वैद्य, विद्या बाई और उनके बेटों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। 

विद्या बाई प्यासी और उनके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज

जांच में मिलने वाले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल, ईओडब्ल्यू इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि इस धोखाधड़ी में शामिल सभी व्यक्तियों की पूरी भूमिका स्पष्ट हो सके और उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े। आरोपियों में दीपक वैद्य के अलावा गढ़ा मानस स्कूल के पास रहने वाली विद्या बाई प्यासी और उनके बेटे हरीश प्यासी, सौरभ प्यासी, प्रवीण प्यासी और आशीष प्यासी शामिल हैं। 

विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!