मध्य प्रदेश में परमानेंट नौकरी जैसे बिजनेस की तलाश करने वाले युवाओं के लिए गुड न्यूज़ है। ब्लॉक लेवल पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना की जा रही है और इन सरकारी प्रयोगशालाओं का संचालन युवाओं द्वारा किया जाएगा। आवंटन के लिए आवेदन हेतु लिंक ओपन कर दी गई है।
Allotment of Soil Testing Laboratories in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश शासन से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्थापित नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में युवा उद्यमियों, संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराये जाने के लिए, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों, संस्थाओं को आवंटन के लिए एम.पी.ऑनलाईन के माध्यम से प्रस्ताव आवेदन आमंत्रित किए गए है। अर्हताधारक युवा उद्यमियों, कृषि संबधित संस्थाए 18 अक्टूबर 2024 तक अपने आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर स्वंय अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकतें है, अथवा आवेदन की संक्षिप्त सूचना कृषि विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। यदि उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग आपके सवालों का जवाब नहीं देते थे कृपया सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।