मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग सागर के संपदा अधिकारी की असिस्टेंट ऑफिसर प्रदेश नायक को सागर लोकायुक्त की टीम द्वारा एक छापामार कार्रवाई करके ₹10000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स में पत्नी का नाम जोड़ने के बदले रिश्वत मांग रहे थे
लोकायुक्त के अनुसार, शिकायतकर्ता यशवंत पिता कन्हैयालाल विश्वकर्मा (39) निवासी कबीर वार्ड खुरई ने लोकायुक्त अधीक्षक कार्यालय सागर में शिकायत की थी। बताया कि उसे आवास आवंटित हुआ है, जिसमें वह पत्नी का नाम जुड़वाना चाहता है। लेकिन संपदा अधिकारी कार्यालय का सहायक ब्रजेश नायक इस काम के एवज में 16 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।
संपदा अधिकारी ऑफिस में खुलेआम रिश्वत ली गई थी
इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जांच शुरू की, सही पाई जाने पर मंगलवार को गठित टीम ने शिकायतकर्ता यशवंत को रिश्वत की राशि 10 हजार रुपए लेकर सहायक ब्रजेश नायक के पास भेजा। शिकायकर्ता ने मकरोनिया में स्थित कार्यालय पहुंचकर आरोपी ब्रजेश को रिश्वत की राशि दी। इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया।
लोकायुक्त डीएसपी बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा समेत अन्य कार्रवाई टीम में शामिल रहे।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।