मध्य प्रदेश में राहुल की रोटी का कमाल दिखाई दिया है। कांग्रेस में एक बार फिर कमल खिल गया है, और दिग्विजय सिंह जिनका वचन ही कांग्रेस का शासन हो गया था, एक बार फिर दूसरी लाइन में चले गए हैं।
कमलनाथ कुछ समय के लिए कांग्रेस में अछूत हो गए थे
लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के सुपुत्र नकुलनाथ के पराजित हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में कमलनाथ को एक अछूत नेता की स्थिति में डाल दिया गया था। सेकंड लाइन के नेताओं की बात तो बाद में करेंगे, सामान्य कार्यकर्ता भी उनके बुलाने पर उनसे मिलने नहीं जाते थे। कमलनाथ ने भोपाल की कई चक्कर लगाए। हर बार अपमानित हुए। फिर बागेश्वर वाले बाबा के पास गए और उसके बाद सीधे दिल्ली रवाना हो गए। पहले खुद जाकर राहुल गांधी से मिले। इसके बाद राहुल गांधी उनके घर पर लंच करने के लिए आए। बस इसी घड़ी से कमलनाथ का टाइम बदल गया।
राहुल की रोटी का कमाल
(मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में प्रेम पूर्वक भोजन करवाने और करने को "रोटी खाना" या "रोटी तोड़ना" कहते हैं) राहुल की रोटी खाने के बाद और राहुल को रोटी खिलाने के बाद कमलनाथ की किस्मत चमक उठी। आज भोपाल में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में न केवल कमलनाथ को बुलाया गया बल्कि उन्हें पहली पंक्ति में सबके बीच में बिठाया गया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी उनके पीछे सेकंड लाइन में बैठे और दिग्विजय सिंह सेकंड लाइन में सेकंड लास्ट नंबर पर बैठे दिखाई दिए।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।