Madhya Pradesh Board of Secondary Education bhopal द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम अवसर दिया गया है। स्पष्ट किया गया है कैसे के बाद कोई दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। परीक्षा फार्म के लिए सचिन ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है।
MPBSE BHOPAL हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा फॉर्म में क्या गड़बड़ हुई है
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा समस्त कलेक्टरों के नाम जारी पत्र में लिखा है कि, हाईस्कूल / हायरसेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024-25 हेतु परीक्षा आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 07.10.2024 नियत थी। आपके जिले में संलग्न सूची अनुसार मान्यता / सम्बद्धता प्राप्त शासकीय / अशासकीय संस्थाओं द्वारा नियमित छात्रों के निर्धारित तिथि के पश्चात् भी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र तो भरे गये हैं, किन्तु परीक्षा शुल्क जमा नहीं की है, जिसके कारण उक्त छात्रों के आवेदन-पत्र अनपेड की स्थिति में हैं। साथ ही प्रदेश में संस्थाएं ऐसी है, जिनके द्वारा मण्डल से सम्बद्धता प्राप्त की गई है, किन्तु इन संस्थाओं द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 के लिए एक भी छात्र के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र नहीं भरे गये है।
MP BOARD का सभी कलेक्टरों को पत्र
मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायरसेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 के लिये नियमित छात्रों के परीक्षा फार्म रूपये 100/- विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि दिनांक 25.10.2024 नियत है, उक्त तिथि के पश्चात् नियमित छात्रों के परीक्षा फार्म नहीं भरे जा सकेंगे। अतः कृपया अनपेड आवेदन पत्रों का शुल्क जमा कराना एवं सस्थाओं में यदि कोई छात्र अध्ययनरत हो तो उनके आवेदन-पत्र भरवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा ऐसे छात्र परीक्षा से वंचित हो जायेंगे। संबंधित संस्था प्राचार्य को निर्देशित करें कि संस्था में अध्ययनरत नियमित छात्रों के परीक्षा आवेदन भरना सुनिश्चित करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।