MP GOVT स्कूल शिक्षा वालों को BCA से संबंधित विषय की जानकारी ही नहीं है, अतिथि शिक्षक परेशान

Bhopal Samachar
स्कूलों में बच्चे पढ़ते हैं। उनकी उम्र 18 वर्ष से कम होती है। भारत का कानून उन्हें अवयस्क कहता है, लेकिन उनको पढ़ने वाले शिक्षक और शिक्षकों को कंट्रोल करने वाले प्रशासनिक अधिकारी वयस्क होते हैं। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों का शारीरिक विकास तो हुआ है परंतु पूर्ण मानसिक विकास नहीं हुआ। उदाहरण के लिए BCA से संबंधित विषय कितने हैं इसकी जानकारी UG क्या स्टूडेंट भी दे सकता है परंतु पूरे लोक शिक्षण संचालनालय को नहीं पता। 

विषय के स्थान पर केवल BCA (BCA) ही लिख दिया

पंकज कुमार डपकरा, अतिथि शिक्षक, जिला मन्दसौर, Mob.9009051571 ने लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आयुक्त महोदय के नाम एक ईमेल किया है। इसकी कॉपी भोपाल समाचार डॉट कॉम को भेजी है। हमने प्रतीक्षा की, शायद आयुक्त महोदय को विषय की जानकारी नहीं रही होगी। इस ईमेल के माध्यम से पता चलेगा तो व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा परंतु ऐसा नहीं हुआ। अतिथि शिक्षक ने अपने पत्र में लिखा है कि, GFMS PORTAL पर योग्यता अपडेट करने पर BCA (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) जो कि ग्रेजुएशन की डिग्री है जिसमें सन 2012 से पहले की सभी डिग्री में गणित, फिजिक्स एवं कम्प्यूटर मैन सब्जेक्ट होते थे, परन्तु वर्तमान में BCA में सभी कम्प्यूटर के विषय होते हैं, पोर्टल पर केवल BCA के विषय ना दर्शाते हुए विषय के स्थान पर केवल BCA (BCA) ही लिख दिया गया। 

पंकज कुमार डपकरा ने 2011 में BCA ग्रेजुएशन पूर्ण किया था, परन्तु मेरे स्कोर कार्ड में SSS-2 Maths का स्कोर नहीं आ रहा है, जिससे मुझे अपनी सेवाएं देने का अवसर नहीं मिल रहा है। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मेरे मेल को देख मेरी समस्या का समाधान अवश्य करेंगे। अतः महोदय जी से निवेदन है कि GFMS PORTAL पर उपरोक्त विषय में सभी BCA से संबंधित विषय दर्शाने की कृपा करे। 

अब देखना यह है कि इस समाचार के प्रकाशन के बाद, लोक शिक्षण संचनालय के विद्वान आयुक्त महोदय इस गलती को ठीक करवाते हैं या नहीं।

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!