मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के संचालक श्री केके द्विवेदी द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को एक नोटिस जारी करके पूछा है कि उन्होंने अपने जिलों में लोक सेवकों को INACTIVE क्यों किया। कारण स्पष्ट करें।
DDO ने प्रताड़ित करने शिक्षकों की आईडी INACTIVE कर दी
श्री द्विवेदी ने अपने पत्र के साथ एक लिस्ट भी जारी की है। इसमें दिनांक 23 सितंबर 2024 की स्थिति में मध्य प्रदेश के 52 जिलों में निम्न अनुसार शिक्षकों एवं लोक सेवकों को INACTIVE किया गया है:-
- 18243 शिक्षकों को इस्तीफा देने के कारण,
- 2781 लोक सेवकों को, उन्हें टर्मिनेट कर दिए जाने के कारण,
- 102637 शिक्षकों को रिटायर्ड हो जाने के कारण,
- 22672 लोक सेवकों की मृत्यु हो जाने के कारण।
श्री द्विवेदी का कहना है कि DDO द्वारा जो कारण बात कर शिक्षकों की आईडी को एजुकेशन पोर्टल पर INACTIVE किया गया है वह लोक सेवक संचालनालय में उपस्थित होकर INACTIVE की कार्रवाई को प्रताड़ना बता रहे हैं और अपनी आईडी को ACTIVE करने की मांग कर रहे हैं।
श्री द्विवेदी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संलग्न प्रारूप के अनुसार पूरी जानकारी संचालनालय को भेजें ताकि विवादों का निराकरण किया जा सके। पत्र में जानकारी भेजने के लिए कोई लास्ट डेट नहीं दी गई है। जारी किया गया पत्र इस समाचार के साथ संलग्न है।
विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।