मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर जिले के जावर में आयोजित जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम में, भरे मंच से नायब तहसीलदार सुश्री चंचल जैन निलंबित करने का ऐलान कर दिया।
मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री का नायक अवतार
कार्यक्रम के दौरान ग्राम निपानिया के किसान ने शिकायत की थी कि, नायब तहसीलदार सुश्री चंचल जैन द्वारा समय सीमा में सीमांकन नहीं किया गया है। इसके बाद राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इस मंच से तत्काल नायब तहसीलदार सुश्री चंचल जैन को निलंबित करने का ऐलान कर दिया। इस दौरान चंचल जैन को बुलाकर उनका पक्ष भी नहीं पूछा गया। राजस्व मंत्री ने कहा कि जो अधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा तथा जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
नाजायज संतान को भी अनुकंपा नियुक्ति का अधिकार
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने अनुकंपा नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजय के अग्रवाल ने कहा कि भले ही याचिकाकर्ता, मृत सरकारी कर्मचारी का नाजायज पुत्र हो, वह अनुकंपा के आधार पर विचार के लिए हकदार होगा। इस बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता कि वह मृतक सरकारी कर्मचारी का नाजायज पुत्र है। कोर्ट ने एसईसीएल प्रबंधन को नोटिस जारी कर कहा है कि आदेश की प्रति प्राप्त होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया पूरी करे।
विनम्र निवेदन 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।