MP SCHOOL EDUCATION - विज्ञान के शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण पर हाईकोर्ट का स्टे

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग एवं लोक शिक्षण संचालनालय को नोटिस जारी करके पूछा है कि किसी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कम होने पर विज्ञान विषय के शिक्षक को ही अतिशेष क्यों माना जा रहा है। विषय के आधार पर अतिशेष के निर्धारण का अधिकार विभागीय अधिकारियों को किसने दिया। इसी के साथ याचिका दाखिल करने वाले सभी शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को स्थगित कर दिया। 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पद संरचना में परिवर्तन किया था

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिनांक 11/05/16 जारी कर पद संरचना में परिवर्तन किया गया था।  पद संरचना में परिवर्तन के कारण, माध्यमिक शिक्षक विज्ञान बायोलॉजी अतिशेष की श्रेणी में आ गए थे। कई शिक्षक स्थानांतरण यथा युक्तियुक्तकरण के अधीन भी कर दिए गए हैं। आदेश दिनांक 11/05/16 के अनुसार, न्यूनतम तीन शिक्षक प्रत्येक कक्षा हेतु, 35 बच्चों पर मिनिमम एक शिक्षक होना चाहिए। विषयवार सेट अप के अनुसार, प्रथम तीन शिक्षक विज्ञान एवं गणित (गणित विषय विज्ञान सहित) दूसरा भाषा का एवं तीसरा सामाजिक विज्ञान का होना चाहिए।

अधिनियम विरुद्ध पदसंरचना करके विज्ञान शिक्षकों को अतिशेष कर दिया

माध्यमिक विद्यालय में पदों के वितरण के संबंध में, आदेश दिनांक 26/09/17 जारी किया गया था। उक्त आदेश के अनुसार,  छात्र संख्या 141 से अधिक होने पर,  पांचवा पद विज्ञान बायोलॉजी का होगा। अपितु, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार, इस प्रकार की पद संरचना निषिद्ध है एवं उक्त कानून बाध्यकारी है। वर्तमान में युक्तियुक्तकरण कर, आरटीई 2009 के प्रावधानों के विपरीत, मिडिल स्कूल जहां, छात्र संख्या 141 तक है, वहां जीव विज्ञान के सभी शिक्षको को अतिशेष कर, ट्रांसफर किए जा रहे हैं। 40 से ज्यादा माध्यमिक शिक्षक जो की अतिशेष एवं परिणामिक ट्रांसफर के अधीन थे, के द्वारा हाई कोर्ट जबलपुर में 26/09/17 को चुनौती देकर निरस्त करने की मांग की गई थी।

अतिशेष शिक्षकों के वकील की दलील

माध्यमिक शिक्षकों जीव विज्ञान की ओर से पैरवी करते हुए, हाई कोर्ट जबलपुर के वकील अधिवक्ता अमित चतुर्वेदी ने हाई कोर्ट की सिंगल बेंच को बताया कि शासन की कार्यवाही मस्तिस्क के बिना युक्तियुक्त प्रयोग के बिना की गई है। विधायिका द्वारा बनाए गए कानून से ऊपर कोई कार्यकारी निर्देश नहीं है। आरटीई के रूल 21, एवं अनुसूची के प्रकाश में, 141 छात्र संख्या पर, जीव विज्ञान के पद को माध्यमिक विद्यालय में स्वीकृति देना, कानून के विरूद्ध है। दूसरे शब्दो में, 141 से ज्यादा स्टूडेंट होने पर, विज्ञान बायोलॉजी शिक्षक का पद निर्माण किया जाना, विधि के अनुसार नहीं है। आर टी ई के अनुसार, माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान एवं गणित दोनों विषयो के पद स्वीकृत हैं।

हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश

विस्तृत बहस के बाद, शासन को नोटिस जारी करते हुए,  हाई कोर्ट ने जवाब तलब किया है। अंतरिम राहत/स्टे जारी करते हुए कोर्ट ने कहा कि कोर्ट विज्ञान बायोलॉजी विषय के आधार अतिशेष घोषित कर, माध्यमिक शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जारी नही किए जायेंगे।

याचिकाकर्ता शिक्षकों के नाम जिनके युक्तियुक्तकरण पर हाईकोर्ट का स्टे

श्रीमती रश्मि तिवारी माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर , श्रीमती रश्मि जैन,  माध्यमिक शिक्षक,  विज्ञान बायोलॉजी,  जिला सागर, श्रीमती सरिता जैन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी )जिला सागर, श्रीमती रुपाली चौरसिया माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर ,  श्रीमती सुदामा श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर, श्रीमती रीना सक्सेना माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर, श्रीमती उषा ठाकुर   माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर, श्रीमती संध्या गुप्ता माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर , श्रीमती अंजनी चौबे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर , श्री संतोष कुमार धुर्वे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती ज्योति डोंगरे माध्यमिक शिक्षक विज्ञा, (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती दीपावली बिसेन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी, जिला बालाघाट, श्री रमेश कुमार टेम्भरे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट श्रीमती रेखा अग्निहोत्री माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती कुमुद राहंगडाले माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती दीप्ति चौरसिया माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी)  जिला बालाघाट , श्रीमती निशा गुप्ता माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती सीमा डोंगरे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट ,श्रीमती सुनीता बिसेन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) बालाघाट, श्रीमती रूपाली जैन , सागर  श्रीमती प्रतिभा पोहेकर माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) , बालाघाट श्रीमति ऊषा किरण जम्भुरकर माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती सीमा देवी ठाकुर माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट, श्रीमती रोशनी ठाकरे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती रोशनी बरले माध्यमिक शिक्षक विज्ञान(बायोलॉजी) जिला बालाघाट श्रीमती शोभा गौतम माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट,  श्रीमती ममता बेले माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती आराधना लिल्हारे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट, श्रीमती संगीता भीमठे माध्यमिक शिक्षक  विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट, श्रीमती प्रियंका ठाकरे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्री दुर्योधन बिसेन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट श्रीमती मालती चौहान माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट , श्रीमती पुष्पा पटेल माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला नर्मदापुरम,  श्रीमती सुनीता जैन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर,  श्रीमती शोभा पांडे माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला रीवा ,  श्री नत्थू प्रसाद उर्मालिया माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला रीवा,  श्रीमतीरचना तिवारी माध्यमिक शिक्षक विज्ञान(बायोलॉजी) जिला रीवा, श्री अखिलेशपाठक माध्यमिक शिक्षक विज्ञान(बायोलॉजी) जिला नर्मदापुरम, श्रीमती सरस्वती तिवारी माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सतना , श्रीमती रुक्मणी डेहरिया माध्यमिक शिक्षक  (बायोलॉजी) जिला रायसेन, श्री लखन सिंह अहिरवार माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला रायसेन, श्रीमति रूपाली जैन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला सागर ,  श्रीमती साहिन एजाज माध्यमिक शिक्षक  (बायोलॉजी) जिला सागर, श्रीमती गंगा बिसेन माध्यमिक शिक्षक विज्ञान (बायोलॉजी) जिला बालाघाट। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!