MP VOCAL for LOCAL - मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में खिलौने और इंदौर में गर्म कपड़े खरीदे

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीपावली से पहले मध्य प्रदेश के नागरिकों से वोकल फॉर लोकल की अपील की है। अपील करने के बाद वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने के लिए उन्होंने पहले चित्रकूट में खिलौने खरीदे और फिर इंदौर में गर्म कपड़े खरीदे। डॉ यादव का कहना है कि दीपावली के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोकल प्रोडक्ट्स की खरीदारी की जानी चाहिए। 

डॉ. यादव ने भिलाला समाज के स्टॉल से गर्म कपड़े खरीदे

मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बताया गया है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में "वोकल फॉर लोकल" को प्रोत्साहन एवं प्राथमिकता देने का संदेश आज इंदौर में आयोजित भिलाल समाज के प्रान्तीय सम्मेलन में दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सम्मेलन में लगी विभिन्न स्टॉल के अवलोकन के दौरान भिलाला समाज के स्टॉल से गर्म कपड़े खरीदें। इसके पहले आज ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चित्रकूट में कामदगिरि की परिक्रमा के दौरा स्थानीय खिलौनों की दुकान से खिलौने खरीद कर छोटे बच्चों को उपहार दिया। 

वोकल फॉर लोकल ने कुम्हारों का अस्तित्व बचा लिया

इन दिनों कटनी जिले के बिलहरी, उमरियापान और कांटी सहित अन्य स्थानों के कुम्हारों का पूरा परिवार ही मिट्टी के दीपक बनाने के काम में हाथ बंटा रहा है, कोई मिट्टी गूंथने में लगता है,तो किसी के हाथ में चाक पर मिट्टी के बर्तनों को आकार दे रहे हैं। महिलाओं को अलाव (आवा) जलाने व पके हुए बर्तनों को व्यवस्थित रखने का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही वे विभिन्न रंगों से बर्तनों को सजाने में जुटी हैं।

वोकल फॉर लोकल ने कुम्हारों का अस्तित्व बचा लिया। पहले चीन में बने हुए दीपकों की बिक्री इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि, कुमार के मिट्टी के दिए कोई खरीदने को तैयार नहीं था। अस्तित्व ही समाप्त होने वाला था। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!