MPTET VARG 3, CTET PAPER 1 CDP NOTES-10 IN HINDI - मध्य प्रदेश प्राथमिक एवं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोट्स

बाल विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से संबंध (CONCEPT OF CHILD DEVELOPMENT AND ITS RELATION WITH LEARNING)। परंतु बाल विकास की अवधारणा को समझने से पहले वृद्धि, परिपक्वता, विकास, अधिगम को समझना आवश्यक है। बाल विकास की अवधारणा को शुरू करने के लिए यह सभी नींव की तरह से काम करेंगे। यदि आप नियमित नहीं है तो कृपया इस टॉपिक को पढ़ने से पहले इसी आर्टिकल के लास्ट में दी गई लिंक पर क्लिक करके पुराने टॉपिक को अवश्य पढ़े, जिससे आप बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र को समझने के लिए अपनी समझ को बेहतर बना पाएंगे।

MP TET VARG-3/CTET PAPER 1 वस्तुनिष्ठ प्रश्न MCQs

Topic- विकास को प्रभावित करने वाले कारक और उनका अधिगम से संबंध
Factors Affecting The Development and Their Relationship With Learning
Q1 बाल विकास को प्रभावित करने वाले कारकों में वंशानुगति कैसा कारक है - which type of factor is heredity to affect the child development?
a) आंतरिक कारक ( Internal Factor)
b) बाहरी कारक ( External factor)
c) ए व बी दोनों दोनों ( Both a and b)
d) ए व बी दोनों नहीं ( Both a and b not)
Correct answer - a) आंतरिक कारक ( Internal Factor)

Q2-किसी बच्चे का शारीरिक स्वास्थ्य , बुद्धि , संवेगात्मक कारक उसके विकास को किस प्रकार प्रभावित करते हैं -How does Physical health , intelligence, emotional factors affect the child development?
कथन 1 - आंतरिक रुप से
statement 1 - from internally
कथन 2- बाहरी रूप से
statement 2- from externally
a) केवल कथन 1 सही है
b) केवल कथन 2 सही है
c) या तो कथन 1 या कथन 2 सही है
d) ना तो कथन 1 और ना तो कथन 2 सही है
Correct answer - a) केवल कथन 1 सही है

Q- 3 गर्भावस्था के दौरान माता का स्वास्थ्य एक बच्चे के विकास को किस प्रकार प्रभावित करता है - During the pregnancy, how does a mother's health effects on child development?
a) कोई फर्क नहीं पड़ेगा ( doesn't affect )
B) यदि बच्चे की वंशानुगति अच्छी है तो बच्चा स्वस्थ ही होगा ( if the heredity of child is good then child is good then child will be healthy)
c) वंशानुगति और माता का स्वास्थ्य दोनों ही प्रभावित करेंगे ( heredity and health of mother both effect)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं ( none of the above )
Correct Answer - c) वंशानुगति और माता का स्वास्थ्य दोनों ही प्रभावित करेंगे ( heredity and health of mother both affect)

Q4 - वातावरण ,विकास को प्रभावित करने वाला कौन सा कारक है- which type of factor is environment to affect child development ?
a) आंतरिक कारक ( internal factor )
b) बाहरी कारक ( external factor )
c) ए व बी दोनों ( a and b both)
d) ए व बी दोनों नहीं ( a and b both not)
Correct Ans - b) बाहरी कारक ( external factor )

Q-5 पाठ्यचर्या कैसी होना चाहिए - curriculum should be?
1) शिक्षक केंद्रित ( teacher centred )
2 ) बाल केंद्रित ( child centered)
3) विकास और अधिगम से संबंधित ( related with development and learning )
4) बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के अंतर संबंधों के अनुकूल ( according to the interrelations between the physical and mental development of children)
a ) 1 व 2 दोनों
b) 2 व 3 दोनों
c) 2,3 व 4
d) 1, 2 व 3
Correct answer -c) 2, 3 व 4

MP TET VARG 3 -PYQs previous year question answers

Q-6 बाल विकास का क्या अर्थ है- what is the meaning of child Development?
Ans - बालक और बालिकाओं दोनों का विकास (Development of both girls and boys)
Q- 7 विकास, किसका परिणाम है- Development is the Result of ?
Ans - अधिगम और परिपक्वता का (Learning and Maturity)

Q- 8 प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थी को सिखाने के लिए कौन सी विधि सर्वाधिक उपयुक्त होगी ( which method of Learning is best for a primary class student)
ans - उसके परिवेश में उपलब्ध सामग्री द्वारा खेल - खेल में सिखाना ( Play Way method method by using the materials around his or her)
Q- 9 बच्चों को कार्टून द्वारा सिखाएं जाने में आसानी क्यों जाने में आसानी क्यों होती है - why it is easy to teach with cartoons to children ?
Ans - बच्चा कार्टून के उछलते , बोलते और कार्य करने को चित्र में देखकर अपने आपको महसूस करता है और जल्दी सीख जाता है ( A child assumes that he Or she is as a cartoon character is speaking , doing things and that's why Learn easily)
Q- 10 छोटे बच्चों को अभिभावक स्कूल क्यों भेजते हैं?
- why Parents send their children to the school?
Ans- बच्चों को सामुदायिक रूप से नए अनुभव सीखने के लिए (to learn new experiences in community to the children) 
श्रीमती शैली शर्मा (MPTET Varg1(BIOLOGY),2(SCIENCE),3 & CTET PAPER 1,2(SCIENCE)-QUALIFIED


अस्वीकरण: सभी व्याख्यान उम्मीदवारों को सुविधा के लिए सरल शब्दों में सहायता के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते एवं अनुशंसा करते हैं कि आधिकारिक अध्ययन सामग्री से मिलान अवश्य करें।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });