MPTET VARG 3, CTET PAPER 1 CDP NOTES-12 IN HINDI - मध्य प्रदेश प्राथमिक एवं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोट्स

Bhopal Samachar
बाल विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से संबंध (CONCEPT OF CHILD DEVELOPMENT AND ITS RELATION WITH LEARNING)। परंतु बाल विकास की अवधारणा को समझने से पहले वृद्धि, परिपक्वता, विकास, अधिगम को समझना आवश्यक है। बाल विकास की अवधारणा को शुरू करने के लिए यह सभी नींव की तरह से काम करेंगे। यदि आप नियमित नहीं है तो कृपया इस टॉपिक को पढ़ने से पहले इसी आर्टिकल में दी गई लिंक पर क्लिक करके पुराने टॉपिक को अवश्य पढ़े, जिससे आप बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र को समझने के लिए अपनी समझ को बेहतर बना पाएंगे। इस लिंक (CLICK HERE) पर क्लिक करते ही आपको 10 नोट्स एक साथ मिल जाएंगे जहां से आप बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित PREVIOUS TOPICS को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। कृपया नीचे दिए गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को सॉल्व करने से पहले दी गई लिंक (बाल विकास के सिद्धांत) पर क्लिक करके टॉपिक को पढ़ें:- 

MP TET VARG-3/CTET PAPER 1 Topic-  बाल विकास के सिद्धांत (Principles of child development) वस्तुनिष्ठ प्रश्न- MCQs

Q1 शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवश्यक शर्त डीएलएड, बीएड, डीएड क्यों है। - Why are D.El.Ed.,B.Ed, D.Ed. and other Equilant Courses are the necessary conditions for teaching eligibility test?
Ans - a) यह एक अच्छा और महंगा कोर्स है। (It is a very good and expensive course course)
b)इससे स्कूल का स्टैंडर्ड मेंटेन हो जाता है। (It maintains the school's standard)
c) इसमें आवश्यक रूप से शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास विषय होते हैं। (Education Psychology and Child Psychology are the necessary subjects in it)
d) बच्चे B.Ed , D.Ed वाले टीचर से पढ़ना पसंद करते हैं।
( students like to get teach with B.Ed, D. Ed teachers)
Correct Answer- c) इसमें आवश्यक रूप से शिक्षा मनोविज्ञान एवं बाल विकास विषय होते हैं ( Education Psychology and Child Psychology are the necessary subjects in It)

Q- 2 प्राथमिक शाला शिक्षक (प्राइमरी स्कूल टीचर्स) को किस उम्र तक के बच्चों को पढ़ाना होता है। - primary school teachers teachers have to teach which age group group of group of students?
correct Answer - 5 या 6 वर्ष से 11 या 12 वर्ष तक ( 5 or 6 years upto 11 or 12 years)

Q- 3 एक शिक्षक को बाल विकास के सिद्धांतों का के सिद्धांतों का ज्ञान होना क्यों आवश्यक है। - why should a teacher know the principles of of child development ?
Correct Answer - शिक्षण- अधिगम प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए। ( To make the Teaching Learning Process easy and effective)

Q4 - एक बच्चे का विकास मां के गर्भ से लेकर मृत्यु पर्यंत तक निरंतर चलता रहता है, यह विकास के कौन सिद्धांत को दर्शाता है।- A child develops from the womb of the mother , till death , which principle of development shows of development shows that?
Correct Answer - निरंतरता का सिद्धांत ( principle of Continuity)

Q-5. फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी और फेस रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी, बाल विकास के कौनसे के कौनसे सिद्धांत पर आधारित हैं। - fingerprint technology and face recognition Technology recognition Technology based on which principle of child development?
Correct Answer - वैयक्तिक अंतर का सिद्धांत ( Principle of Individual Differences)
 
Q6. - एक बच्चा पहले पेट के बल रेंगता है, फिर घुटने घुटने चलता है और फिर पैरों के बल खड़ा होकर चलना सीख जाता है, यह बाल विकास की कौन सी सिद्धांतों सिद्धांतों सी सिद्धांतों सिद्धांतों को दर्शाता है - A child first creep, crawl , stand and walk, this shows which principle of of child development?
Ans - सामान्य से विशिष्ट का सिद्धांत ( principal from General to Specific )

Q-7. बच्चों का पज़ल गेम को जोड़-जोड़ कर आकृतियां बनाना, बाल विकास के कौन से सिद्धांत को दर्शाता है- To make different shapes in the puzzle game by the children, This shosw which principle of Child development ?
Ans - एकीकरण का सिद्धांत ( principle of Integration)

Q- 8. एक बच्चे का साइकिल चलाना सीखने के बाद साइकिल के ब्रेक, पेडल, ट्रैफिक इन सब पर एक साथ नजर रखना, बाल विकास के कौनसी के कौनसी सिद्धांत को दर्शाता है- When a child child learn how to ride a bicycle then he / She controls over break, paddles and keep an eye on traffic also, this shows which principle of child development?
Ans - एकीकरण का सिद्धांत ( principle of Integration)

Q-9. जब एक बच्चा मा- मा, पा- पा, टा- टा जैसी सरल सरल ध्वनियाँ निकालता है और इसके बाद वह मिलाकर शब्द और वाक्य बनाने लगता है, यह बाल विकास के कौनसे सिद्धांत को दर्शाता है - when a child child make sounds ma- ma , pa- pa, Ta- ta and after that speaks some words and make sentences, this shows which principle of child development?
Ans - सामान्य से विशिष्ट की ओर विकास का सिद्धांत ( principle of general to specific of child development )
 
Q-10. एक बच्चा सबसे पहले अपनी गर्दन को साधना सीखता है, फिर इसके बाद वह अपने अन्य अंगों पर भी नियंत्रण करना सीख जाता है, यह बाल विकास का कौन सा सिद्धांत है - A child first controls over his/ her neck and then controls on the other organs, this shows which principle of of child development ?
Ans - दिशा का सिद्धांत ( principle of direction)

Q-11 एक बच्चा सबसे पहले अपनी गर्दन को साधना सीखता है, फिर इसके बाद वह अपने अन्य अंगों पर भी नियंत्रण करना सीख जाता है, यह बाल विकास की दिशा के कौन से सिद्धांत को दर्शाता है - a child first controls over his or her neck,than controls on the other organs of the body, this shows which principle of direction of child Development.?
Ans - सिरोदपादोन्मुखी विकास ( cephalocaudal development )

Q- 12. सिरोदपादोन्मुखी विकास को और किन नामों से जाना जाता है - Cephalocaudal development it is also known as?
Ans- लंबवत दिशा का सिद्धांत ( longitudinal direction principle )
सिर से पैर/ पैर का अंगूठा / पूँछ की ओर विकास ( development from head to Leg /Toe / Tail )

Q-13. जब एक कोशिका से भ्रूण या बच्चा बनना शुरू होता है तो, सबसे पहले उसके शरीर के मध्य भाग में स्थित अंग जैसे- रीड की हड्डी, ब्रेन, हार्ट आदि बनते हैं, जबकि बाहरी अंग जैसे - हाथ, पैर आदि बाद में बनते हैं, यह बाल विकास का कौन सा सिद्धांत है- When the embryo begins to develop from a single cell, the organs in the middle part of its body such as the spine ,brain , heart are formed firdt while the outer organs such as- hands, feet are formed letter, this shows which principle of child development?
Ans - दिशा का सिद्धांत ( principle of of direction )

Q-14. जब एक कोशिका से भ्रूण या बच्चा बनना शुरू होता है तो , सबसे पहले उसके शरीर के मध्य भाग में स्थित अंग जैसे- रीड की हड्डी, ब्रेन, हार्ट आदि बनते हैं, जबकि बाहरी अंग जैसे - हाथ, पैर आदि बाद में बनते हैं, यह बाल विकास की दिशा के कौन से सिद्धांत को दर्शाता है- When the embryo begins to develop from a single cell, the organs in the middle part of its body such as the spine ,brain , heart are formed first while the outer organs such as- hands, feet are formed letter, this shows which principle of Direction of child development?
Ans - समीपस्थ दूरस्थ विकास ( Proximodistal Development)

Q15. समीपस्थ दूरस्थ विकास को और किन नामों से जाना जाता है - proximodistal development is also known as ?
Ans - केंद्र से परिधि की ओर विकास ( Central to Peripheri development)

Note- क्वेश्चन नंबर 10 और 11 आपको एक जैसे दिखाई देंगे, लेकिन सिर्फ दिशा शब्द से दोनों क्वेश्चन का आंसर बदल गया। यानी कि दसवां क्वेश्चन जनरल है, जबकि 11th क्वेश्चन स्पेसिफिक है। इसी प्रकार 13th और 14th क्वेश्चन आपको एक जैसे दिखाई देंगे, लेकिन सिर्फ दिशा शब्द से इन दोनों क्वेश्चन का आंसर भी बदल गया।
Tip- किसी भी क्वेश्चन को सॉल्व करने से पहले उसके कीवर्ड्स को ध्यान से पढ़ें।
✒ श्रीमती शैली शर्मा (MPTET Varg1(BIOLOGY),2(SCIENCE),3 & CTET PAPER 1,2(SCIENCE)-QUALIFIED

अस्वीकरण: सभी व्याख्यान उम्मीदवारों को सुविधा के लिए सरल शब्दों में सहायता के लिए प्रस्तुत किए गए हैं। किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते एवं अनुशंसा करते हैं कि आधिकारिक अध्ययन सामग्री से मिलान अवश्य करें।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!