MPTET VARG 3, CTET PAPER 1 CDP NOTES-8 IN HINDI - मध्य प्रदेश प्राथमिक एवं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नोट्स

Bhopal Samachar
बाल विकास की अवधारणा और इसका अधिगम से संबंध (CONCEPT OF CHILD DEVELOPMENT AND ITS RELATION WITH LEARNING)। परंतु बाल विकास की अवधारणा को समझने से पहले वृद्धि, परिपक्वता और विकास को समझना आवश्यक है। बाल विकास की अवधारणा को शुरू करने के लिए यह सभी नींव की तरह से काम करेंगे। कृपया इस टॉपिक को पढ़ने से पहले इसी आर्टिकल के लास्ट में दी गई लिंक पर क्लिक करके पुराने टॉपिक को अवश्य पढ़े, जिससे आप बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र को समझने के लिए अपनी समझ को बेहतर बना पाएंगे एवं दिए गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर भी आसानी से दे पाएंगे।

MP TET VARG-3/ CTET PAPER 1 TOPIC - बाल विकास का अधिगम से संबंध और अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न

MCQs- Multiple Choice Questions  
Q1 विकास और अधिगम परस्पर हैं - Development and learning are ?
Ans  परस्पर संबंधित ( Closely  Related)
Q2. अधिगम कितने प्रकार का होता है - how many types of learning are there?
Ans - 2 ( सक्रिय और निष्क्रिय अधिगम / active and passive learning)
Q3 - एक बालक निष्क्रिय अधिगमकर्ता किस अवस्था में होता है - At which stage of child  development a child behaves like a passive learner?
Ans - प्रसवपूर्व ( Prenatal / before birth)
Q4 - अधिगम को प्रभावित करने वाले कारकों में से सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन सा है - which is the most important characteristic which affects the
learning?
Ans अभिप्रेरणा  ( Motivation)

Q5  " अभिप्रेरणा सीखने के लिए एक राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह है  " यह कथन किसने दिया - who said that " motivation is the national highway or super Highway to learning "
Ans - B. F. Skinner ( अमेरिकन साइकोलॉजिस्ट)

MPTET / CTET PYQs - Previous year question answers

Q6 सक्रिय अधिगम बाल विकास की किस अवस्था में प्रारंभ होता है- At  which stage of child development active learning begins?
Ans - शैशवावस्था ( Childhood)

Q7 क्या अधिगम सिर्फ विद्यालय में ही संभव है- Does learning take place only in school?
Ans- नहीं / No

Q8 मानव विकास की किस अवस्था में बच्चों में सीखने की गति सर्वाधिक होती है  - At  which stage of child development , the rate of growth occurs maximum?
Ans शैशवावस्था ( Childhood)

Q9 एक बालक के लिए कौन सी पाठचर्या सर्वाधिक उपयोगी है- Which type of Curriculum is most important for a child?
Ans बालक की शारीरिक व मानसिक विकास के अंतर संबंधों के अनुकूल ( according to  physical and mental development  of a child)
Q10 सभी बच्चों की स्वतंत्र खेलों ,अनौपचारिक व औपचारिक खेलों , योग और खेल की गतिविधियों में सहभागिता क्यों आवश्यक है - why the children need to participate in independent games,
Formal and informal games, Yoga and sports etc?
Ans-शारीरिक ,मानसिक, सामाजिक, संवेगात्मक  हर प्रकार के विकास के लिए ( To Do physical, mental ,social, emotional  etc types of development )

MP TET- CTET PREVIOUS NOTES LINKS

---------

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!