त्यौहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर ठहराव के साथ जोधपुर से पुणे के मध्य त्यौहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04807/04808 जोधपुर पुणे जोधपुर स्पेशल दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी।
जोधपुर पुणे फेस्टिवल स्पेशल कट टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर पुणे स्पेशल 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक जोधपुर से प्रति शुक्रवार को 16.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (05.25/05.35, शनिवार) होते हुए शनिवार को 23.10 बजे पुणे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04808 पुणे जोधपुर स्पेशल 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक पुणे से प्रति रविवार को 00:30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (14.30/14.40, रविवार) होते हुए सोमवार को 04:50 बजे जोधपुर पहुँचेगी।
जोधपुर पुणे स्पेशल के स्टॉपेज
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, लोनावाला एवं चिंचवाड़ रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, दस स्लीपर एवं चार द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच के साथ चलेगी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।