RFM electric Car at Rs 85000 बुक करने से पहले फैक्ट चेक जरूर पढ़ें - FACT CHECK

यह खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। दीपावली का सीजन है और एक से बढ़कर एक डिस्काउंट मिल रहे हैं। डिस्काउंट की इसी बारिश में एक खबर यह भी आ रही है कि सिर्फ 85000 में एक इलेक्ट्रिक कार मिल रही है। इंडियामार्ट पर यह ऑफर उपलब्ध है इसलिए लोग विश्वास भी कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी खरीदने से पहले अपने स्तर पर जांच पड़ताल करना जरूरी होता है। हमने आपके लिए तथ्यों की जांच की है। अब तक जो पता चला वह इस प्रकार है:- 

RFM electric Car किस कंपनी ने बनाई है

RFM electric Car के नाम से कोई भी कार दुनिया की किसी भी कंपनी द्वारा नहीं बनाई गई है। RFM Electric Drive के नाम से फिलिपींस में एक कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का काम करती है। इस कंपनी की वेबसाइट का नाम rfmebike com ph है। यह कंपनी सस्ते इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है। सामान्य तौर पर टू व्हीलर और थ्री व्हीलर का निर्माण करती है। इसके टू व्हीलर की रेंज भारतीय मुद्रा में ₹20000 से शुरू होती है। इसके थ्री व्हीलर यानी ऑटो रिक्शा लगभग 75000 से शुरू होते हैं। हाल ही में इसने TATA NANO जैसी दिखाई देने वाली एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है परंतु उसका मॉडल नाम RFM Smile 1.5 है। फिलिपींस में डिस्काउंट के बाद इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत फिलिपींस की मुद्रा ₱ 236,550.00 घोषित की गई है जो भारत में लगभग ₹ 3,54,825.00 के बराबर है (अगर 1 PHP = 1.5 INR का विनिमय दर मानें)। कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर भारत के लिए ना तो किसी विशेष कीमत की घोषणा की गई है और ना ही किसी डीलर के बारे में कोई घोषणा की गई है। 

RFM electric Car को भारत में कौन बेच रहा है

यह एक बड़ा प्रश्न है। इंडियामार्ट जैसी प्रतिष्ठित वेबसाइट पर इस कार के विक्रेता का नाम Virtus Exports & Imports Pvt. Ltd. SUKHRALI, Gurgaon बताया गया है। यहीं पर कार की कीमत 85000 प्रदर्शित की गई है। जब हमने डीलर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो एक महत्वपूर्ण जानकारी मिली। Virtus Exports & Imports Pvt. Ltd की स्थापना सन 2007 में ब्रिगेडियर एके शूद (रिटायर्ड) द्वारा की गई थी। ब्रिगेडियर एके शूद एक अनुभवी आर्मी ऑफिसर और अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस में एक्सपर्ट है। उनकी कंपनी डिफेंस के लिए विशेष उपकरणों की आपूर्ति, रिपेयरिंग और मेंटेनेंस का काम करती है। इनका कारोबार कई देशों में फैला हुआ है, लेकिन यह ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है। इनकी वेबसाइट का नाम virtusexports com है। वेबसाइट के Contact us पेज पर कंपनी के ऑफिस का एड्रेस फोन नंबर और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है। हमने फोन नंबर और मोबाइल नंबर (12:45AM) पर संपर्क करने का प्रयास किया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ, लेकिन वेबसाइट के About पेज से स्पष्ट होता है कि कंपनी, ऑटोमोबाइल कंपनी नहीं है और इस वेबसाइट पर अब तक RFM electric Car के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

डिस्क्लेमर:- हमने केवल भारतीय नागरिकों को जागरूक करने के लिए इस समाचार का प्रकाशन किया है। हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को लाभ या हानि पहुंचाना नहीं है। इस समाचार के माध्यम से हमने अपने पाठकों को केवल इतना बताया है कि किसी भी मीडिया के माध्यम से यदि किसी डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानकारी मिलती है तो कृपया उसकी कंपनी और डीलर से पुष्टि अवश्य करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!