SAMPADA 2.0 App Download करें, मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी की डिजिटल रजिस्ट्री सहित कई सुविधाएं

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज 10 अक्टूबर 2024 को संपदा 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रॉपर्टी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। अब दोनों पक्ष दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो। यदि आप इंटरनेट के कनेक्शन में है तो मध्य प्रदेश सरकार के पंजीयन कार्यालय से संबंधित काम, वहीं से कर सकते हैं। 

SAMPADA 2.0 App Features - madhya Pradesh government

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने "संपदा-2.0" की खूबियां बताते हुए कहा कि "संपदा-2.0" एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉफ्टवेयर है। इसमें राजस्व वित्त विभाग और नगरीय प्रशासन के साथ जीएसटी और युनिक आईडी आधार से भी इंटीग्रेटेड किया गया है। 
  1. जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन दर ऐप में लोकेशन के माध्यम से मालूम हो सकेगी। 
  2. सॉफ्टवेयर से संपत्ति की जीआईसी मैपिंग होगी। 
  3. बायोमैट्रिक पहचान और दस्तावेजों की फॉर्मेटिंग भी होगी। 
  4. दस्तावेजों के पंजीयन के लिए व्यक्तिगत मौजूदगी की जरूरत नहीं होगी। 
  5. घर बैठे ही दस्तावेज सत्यापन और पंजीकरण हो सकेगा। 
  6. दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी व्हाट्सएप और ईमेल से आवेदक को प्राप्त होगी।
  7. नागरिकों को ई-पंजीयन और ई-स्टाम्पिंग की नवीन प्रणाली का लाभ मिलेगा। 
  8. लोग घर बैठे अपनी प्रापर्टी को बेच भी सकेंगे और रजिस्ट्री करा सकेंगे। 
  9. इस system से worldwide ऑनलाइन रजिस्ट्रियाँ करवाई जा सकेंगी। 

SAMPADA 2.0 mobile app direct link for download

संपदा 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन में अभी इसी समय इंस्टॉल करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर का वह पेज डिस्प्ले हो जाएगा जहां पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित अधिकृत SAMPADA 2.0 मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है। सिंगल क्लिक करते ही यह मोबाइल एप आपके स्मार्टफोन में DOWNLOAD हो जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!