Upcoming IPO GMP 86%, धनतेरस वाले दिन बंपर रिटर्न मिलेगा, मुंबई की कंपनी है

शेयर बाजार में बड़ी बेसब्री से ऐसे ही किसी आईपीओ का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने धमाल मचा रखा है। रॉकेट की तरह ऊपर की तरफ जा रही है। ग्रे मार्केट में पहले ही दिन 86 प्रतिशत प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई है। आईपीओ ओपन होने में अभी टाइम है। GMP प्रीमियम में सात बार परिवर्तन हो सकते हैं। आईपीओ की लिस्टिंग भी दीपावली से पहले है। यानी धनतेरस के दिन धन की वर्षा हो जाएगी। 

About Waaree Energies Limited in Hindi 

कंपनी की स्थापना सन 1990 में हुई थी। Hitesh Chimanlal Doshi, Viren Chimanlal Doshi, Pankaj Chimanlal Doshi and Waaree Sustainable Finance Private Limited इसके प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई महाराष्ट्र में है। solar PV modules कल निर्माण करने वाली यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। आप किसी भी कंपनी का सोलर सिस्टम लगाइए, solar PV modules आपको इसी कंपनी के मिलने की संभावना है। मैनेजमेंट दावा करता है कि, उसके पास वैश्विक मान्यताओं के आधार पर सबसे एडवांस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। पूरे भारत में रिटेल नेटवर्क है। पूरा मैनेजमेंट एक्सपीरियंस होल्डर है। 30 जून 2023 की स्थिति में कंपनी में 1000 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Waaree Energies Product portfolio 

  1. Multicrystalline modules
  2. Monocrystalline modules; and
  3. TopCon modules include flexible bifacial modules (Mono PERC), both framed and unframed, as well as building-integrated photovoltaic (BIPV) modules. 

Waaree Energies Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 70% एवं प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 155% वृद्धि हुई है। इससे पहले यानी 22-23 में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 525% वृद्धि हुई थी। यानी कंपनी दिन धोनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है। बेंगलुरु एवं बाजार की उधारी (317 करोड़) भी ज्यादा नहीं है। 

Waaree Energies Limited पब्लिक के पैसे का क्या करेगी 

कंपनी मैनेजमेंट में मौके का थोड़ा फायदा उठा लिया है। पहले 3600 करोड रुपए का आईपीओ बताया था लेकिन आज 4,321.44 करोड़ की घोषणा की गई है। इसमें से 3600 करोड़ रुपए कंपनी के कारोबार में लगाए जाएंगे। उड़ीसा में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करेंगे और 721.44 करोड़ रुपए कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स के पास जाएंगे। उनके 0.48 करोड़ शेयर्स पब्लिक को मिल जाएंगे। इनमें से जितने भी इन्वेस्टर ने ₹10 की बेसिक प्राइस पर शेयर्स लिए थे, उसे लगभग 1500% रिटर्न मिलने वाला है। 

Waaree Energies IPO Timeline Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Monday, October 21, 2024
  2. IPO Close Date - Wednesday, October 23, 2024
  3. Basis of Allotment - Thursday, October 24, 2024
  4. Initiation of Refunds - Friday, October 25, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Friday, October 25, 2024
  6. Listing Date - Monday, October 28, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on October 23, 2024

Waaree Energies IPO Timeline - Investment, GMP Trend

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹1427 to ₹1503 per share
  3. Lot Size - 9 Shares 
  4. Investment - Retail (Min) - ₹13,527
  5. Investment - Retail (Max) - ₹189,378 
  6. GMP Trend - 86.49%

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });