मध्य प्रदेश की 22 MEMU ट्रेनों के नंबर बदले, रेलयात्री बुकमार्क करें - NEWS TODAY

Bhopal Samachar
नियमित रैली यात्रियों के लिए इंपॉर्टेंट न्यूज़ है। रेलवे बोर्ड ने मध्य प्रदेश की 22 ट्रेनों के नंबर बदल दिए हैं। गुड न्यूज़ है कि इन सभी ट्रेनों को अब नियमित ट्रेन कर दिया गया है, जैसा कि COVID-पूर्व में चल रहा था। भोपाल मंडल से गुजरने वाली सभी यात्री ट्रेनें (ICF एवं MEMU) का पुनः नंबर निर्धारण किया गया है। वर्तमान '0' नंबर प्रणाली के बजाय इन्हें नियमित ट्रेन नंबर से चलाया जाएगा। यह परिवर्तन 01.01.2025 से प्रभावी होगा। कृपया इस न्यूज़ को बुकमार्क कर ले ताकि जब भी जरूरत हो आप तत्काल ओपन करके देख सकें। 

WCR BHOPAL DIVISION MEMU TRAIN NEWS NUMBER 

1. गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61619 से संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61620 से संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61611 से संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 06608 गुना-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61612 से संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 06619 इटारसी-कटनी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61617 से संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61618 से संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 06631 भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61631 से संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 06632 बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61632 से संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61633 से संचालित होगी।
10. गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 61634 से संचालित होगी।
11. गाड़ी संख्या 05685 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51685 से संचालित होगी।
12. गाड़ी संख्या 05686 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51686 से संचालित होगी।
13. गाड़ी संख्या 05689 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51683 से संचालित होगी।
14. गाड़ी संख्या 05690 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51684 से संचालित होगी।
15. गाड़ी संख्या 05691 खंडवा-बीड पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51687 से संचालित होगी।
16. गाड़ी संख्या 05692 बीड-खंडवा पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51688 से संचालित होगी।
17. गाड़ी संख्या 01883 बीना-ग्वालियर पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51883 से संचालित होगी।
18. गाड़ी संख्या 01884 ग्वालियर-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51884 से संचालित होगी।
19. गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51885 से संचालित होगी।
20. गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना पैसेंजर स्पेशल अब नियमित गाड़ी संख्या 51886 से संचालित होगी।
21. गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64617 से संचालित होगी।
22. गाड़ी संख्या 01820 ललितपुर-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अब नियमित गाड़ी संख्या 64618 से संचालित होगी।

इस परिवर्तन का उद्देश्य यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की पहचान को सरल बनाना है। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा से पहले नई ट्रेन नंबर की जानकारी प्राप्त कर लें। इस नई व्यवस्था से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
 
भोपाल रेल मंडल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है और उनकी सुरक्षा एवं सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!