भोपाल। आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर (एचएबी) 3 ईएमआई सेंटर, बैरागढ़ एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विश्व यूनेस्को विश्व धरोहर सांची में हॉट एयर बैलूनिंग शो आयोजित किया जा रहा है। तीन दिवसीय एयर शो का समापन बुधवार को होगा।
सांची में भारतीय सेना के साथ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का हॉट एयर बैलून शो
‘राष्ट्रीय एकता एवं विविधता में एकता’ का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किए गए शो को देखने के लिये बड़ी संख्या में आंगतुक पहुंच रहे हैं। यह आयोजन आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर, एएसआई भोपाल सर्किल, जिला कलेक्टर रायसेन और पुलिस अधीक्षक रायसेन के सहयोग से किया जा रहा है। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि, भारतीय सेना के सहयोग से आयोजित किया गया हॉट एयर बलून शो की मदद से सांची को नए तरह से प्रचारित किया जा रहा है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।