बीसी जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट 46 साल की प्रतिष्ठता पर दाग लग गया
बताया गया है कि जांच के दौरान अफसरों ने अकाउंट संबंधी दस्तावेज जब्त किए हैं। कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे से जारी है। सीए बी सी जैन जीएसटी कंसल्टेंसी का भी काम करते हैं। कंपनी को 46 साल पहले रजिस्टर्ड बताया जा रहा है, जो टैक्सेशन, ऑडिट, फाइनेंशियल कॉर्पोरेट और मैनेजमेंट अफेयर्स के मामले हैंडल करती है। बीसी जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट का घर अरेरा कॉलोनी में है। दो मंजिला मकान के बाहर केंद्रीय पुलिस बल तैनात है। बीसी जैन की कंपनी में उनके बेटे और कई सहयोगी शामिल हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है परंतु बताया जा रहा है कि मनी लॉड्रिंग का मामला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बीसी जैन की कंपनी ने अपने ही क्लाइंट की मनी लॉंड्रिंग में मदद की होगी या फिर कोई साझेदारी भी हो सकती है।
कानपुर वालों से संबंध नहीं
डिस्क्लेमर :- bc jain chartered accountant bhopal एवं बीसी जैन ऐंड कंपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स कानपुर दोनों अलग-अलग फर्म हैं। और दोनों के बीच में किसी प्रकार का कोई व्यावसायिक संबंध नहीं है। यहां स्पष्ट किया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई बीसी जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट भोपाल के यहां हुई है। कृपया सूचित हों।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।