मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एडीएम श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के तहत रूट में आने वाले अतिक्रमण हटाने, भूमि आवंटन, मुआवजा राशि वितरण आदि को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में मेट्रो के अधिकारियों ने जिंसी चौराहा, ईरानी डेरा, भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास अतिक्रमण हटाने की योजना पर चर्चा की। इस बार भी चर्चा ही हुई है। कोई समाधान नहीं निकला।
सिंधी कॉलोनी के मामले में भूमि आवंटन और मुआवजा वितरण पर सहमति
बैठक में सिंधी कॉलोनी के पास भूमि आवंटन और प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा राशि वितरण के कार्यों पर सहमति बनी। साथ ही, बैरागढ़ चिकलोद क्षेत्र में ब्लू लाइन मेट्रो के लिए सर्वेक्षण कार्य आगामी सोमवार से शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों एसडीएम बैरागढ़ श्री आदित्य जैन और एसडीएम शहर श्री दीपक पांडे को कार्यों के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी है।
भोपाल मेट्रो, सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हो गई है
जनता को सुविधाओं के नाम पर शुरू किया गया भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कुछ लोगों के लिए यह सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हो गया है। जो काम 5 साल में खत्म हो जाना चाहिए था, वह 15 साल में खत्म होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हर छोटी समस्या को बड़ा बना कर दिखाया जाता है। सब जानते हैं की लोकल विधायकों की मर्जी के बिना भोपाल में कोई हाथ का ठेला नहीं हटा सकता, और यदि विधायक चाहे तो रातों-रात पूरी मल्टी को मैदान बनाया जा सकता है। ADM की मीटिंग एक औपचारिकता भर है। समाधान का प्रयास ही नहीं हो रहा है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।