मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बहुत सारे लोगों के पास व्हाट्सएप पर अज्ञात लोग शादी के लिए इनविटेशन कार्ड प्राप्त हो रहे हैं। यह आमंत्रण पत्र अज्ञात लोगों द्वारा भेजे जा रहे हैं। जो लोग इनविटेशन कार्ड ओपन करने की कोशिश कर रहे हैं उन सब के मोबाइल फोन हैक हो रहे हैं। उनके बैंक अकाउंट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांजैक्शन किया जा रहे हैं। इसलिए सावधान रहिए।
Whatsapp पर apk file आती है, बस इसे पहचान लीजिए
साइबर पुलिस भोपाल की जांच में खुलासा हुआ है। ठग ने विनीत सिंह उनके वॉट्सएप पर शादी का कार्ड भेजा। यह एक apk file थी। डाउनलोड करते ही मोबाइल हैंग हो गया और नंबर भी बंद हो गया। सिम चालू न होने पर जानकारी ली तो पता चला कि उस नंबर से ई-सिम जारी हुई है। विनीत ने साइबर क्राइम विंग में शिकायत दर्ज कराई। तब ठग उनका बायोमेट्रिक भी ब्लॉक करवा चुके थे। पिछले 15 दिन में एपीके फाइल से ठगी की शिकायतें बढ़ी हैं।
eSIM कैसे जारी हो जाती है
साइबर पुलिस के अनुसार एपीके फाइल डाउनलोड करते ही कॉल और मैसेज ठगों के पास फॉरवर्ड होंगे। वह मोबाइल कंपनी के एप पर जाकर ई-सिम की रिक्वेस्ट करता है। ओटीपी दर्ज कर eSIM प्राप्त लेता है। यह जारी होते ही फिजिकल सिम बंद हो जाती है। सिम चालू न होने पर आप कस्टमर केयर पर संपर्क करेंगे। तब इसका पता चलेगा। बायोमेट्रिक ब्लॉक होने पर आधार को दूसरे नंबर से लिंक कराकर इसे अनब्लॉक कराना होगा। तब eSIM बंद करवाने के साथ फिजिकल सिम जारी कराई जा सकती है।
शादी कार्ड हो या सरकारी योजना, apk file डाउनलोड मत करना
साइबर पुलिस के मुताबिक सबसे ज्यादा ठगी पीएम आवास और शादी कार्ड के रूप में भेजी जा रही एपीके फाइल से हो रही है। अब इसमें फुल टाइम-पार्ट टाइम जॉब की एपीके फाइल भी जुड़ गई है। साइबर क्राइम विंग के एसआई देवेंद्र साहू ने बताया कि एपीके फाइल डाउनलोड करते ही फोन हैंग हो जाता है। कॉल और मैसेज फॉरवर्ड होकर ठगों के पास पहुंचते हैं। ठग सबसे पहले पीड़ित की SIM बंद करवाकर ई-सिम जारी करवाते हैं। उस eSIM से वॉलेट एक्टिव कर खाते से रकम निकाली जाती है। लोग जल्दी दूसरी सिम जारी न करवा सकें, इसलिए मोबाइल एप एम-आधार डाउनलोड कर यूजर का बायोमेट्रिक ब्लॉक कर दिया जाता है। इसे खुलवाने में समय लगता है, तब तक जालसाज ठगी कर लेते हैं।
पुलिस की एडवाइजरी
राज्य साइबर पुलिस और साइबर क्राइम विंग ने एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें बताया गया है अनजान नंबर से भेजी गई एपीके फाइल डाउनलोड न करें। यह इन्विटेशन कार्ड-पीएम आवास से संबंधित नहीं है। यह एक खतरनाक एपीके फाइल है। इसे इंस्टॉल करते ही मोबाइल हैक हो जाएगा।
अनजान नंबर से एपीके फाइल आने पर 1930 पर जानकारी दें।
साइबर क्राइम विंग हेल्पलाइन नंबर 9479990636 पर संपर्क करें।
अनजान नंबर से आई एपीके फाइल डाउनलोड न करें
एडवाइजरी जारी की गई है एपीके फइल से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की गई है। अनजान नंबर से आई किसी भी तरह की एपीके फाइल डाउनलोड न करें।
यूसुफ कुरैशी, डीआईजी राज्य साइबर पुलिस
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।