मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री कौशलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों की सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों और समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर उनका समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिये गये। श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए।
सभी एसडीएम के लिए पांच महत्वपूर्ण निर्देश
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे एवं समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। भू-अर्जन से संबंधित प्रकरणों को लंबित न रखा जाए एवं मेट्रो विस्थापन कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब न हो। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोयाबीन एवं धान खरीदी केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:श्क्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में समाधान ऑनलाइन की समीक्षा की जाएगी। सभी विभाग अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण करना सुनिश्चित करें।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।