मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज एक दर्दनाक रोड एक्सीडेंट हुआ। 2 मेडिकल स्टूडेंट्स ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। उनकी बाइक इतनी ज्यादा स्पीड में थी कि सुनसान सड़क पर पेड़ से टकराए। दोनों की मौत हो गई। एक लड़के का तो सिर टूटकर शरीर से अलग हो गया। उसकी एक आंख उछलकर दूर जा गिरी।
महावीर मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे
हादसा मंगलवार अल सुबह 3:15 बजे एयरपोर्ट रोड पर हुआ। पुलिस के अनुसार दोनों छात्र बाइक पर बहुत तेज रफ्तार से जा रहे थे। मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाने की वजह से हादसा हुआ। मृतक छात्र समर्थ पाटीदार (24 वर्ष) और रोमिल शाक्य (24 वर्ष) महावीर मेडिकल कॉलेज के फाइनल ईयर के छात्र थे।
एक के पिता किसान, दूसरे के पिता सब इंजीनियर
गांधी नगर थाने से एएसआई प्रवीण सिंह बैस ने बताया कि छात्र समर्थ पाटीदार (24 वर्ष) पुत्र राकेश पाटीदार, बड़वानी का रहने वाला है। समर्थ के पिता किसान हैं। वहीं रोमिल शाक्य (24 वर्ष) के पिता बीपी शाक्य नर्मदा प्रोजेक्ट में सब इंजीनियर हैं।
एक बड़वानी और दूसरा भोपाल का रहने वाला था
दोनों छात्र ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। दोनों एयरपोर्ट रोड से एयरोसिटी जाने वाली मुख्य सड़क पर आए। यहां से करीब डेढ़ किमी दूर एक मोड पर अलसुबह करीब 3:15 बजे हादसे के शिकार हो गए। वहां से गुजरने वाले किसी युवक ने हादसे की सूचना डायल-100 को दी। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
सड़क सुनसान थी, कनेर के पेड़ से जा टकराए
पुलिस के अनुसार हादसा इतना गंभीर था कि मोटर साइकिल सड़क किनारे लगे कनेर के पेड़ से टकराने के बाद फुटपाथ के दूसरी तरफ चली गई। गाड़ी रोमिल चला रहा था। वह फुटपाथ की दूसरी तरफ पड़ा मिला। हादसे में गाड़ी का हैंडल टू गया था। फुटपाथ पर टकराने के बाद गाड़ी करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।