Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया देने जा रहे हैं। आपकी छोटी सी दुकान के सामने ग्राहकों की लाइन दिखाई देगी। डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई तो आसानी से हो जाएगी। आपकी अपनी एक पहचान भी बनेगी। लोग आपकी दुकान पर आकर सेल्फी लेंगे, वीडियो बनाएंगे। आपका विज्ञापन फ्री में हो जाएगा।
Best business opportunity ideas for beginners
पब्लिक को पता चल गया है कि, अस्पताल में कितनी भी फैसिलिटी हो, डॉक्टर का कितना ही बड़ा नाम हो लेकिन वह लोगों को एक छोटे से वायरस से नहीं बचा सकता। भारत में लोग नाचते-गाते मर रहे है। डॉक्टर केवल मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं। अब तक कोई ऐसी दवाई नहीं बनी जो इस प्रकार की हार्ट फ़ैल वाली घटनाओं रोक सकती है। अब तो डॉक्टर खुद कहने लगे हैं कि यदि आपके शरीर में इम्युनिटी पावर अच्छी होगी, तब ही आप बीमारियों से लड़ पाएंगे। यदि इम्यूनिटी कमजोर है तो दुनिया का सबसे अच्छा डॉक्टर भी आपको नहीं बचा सकता। पब्लिक को समझ में आ गया है कि मेडिक्लेम तो ठीक है लेकिन इम्यूनिटी बहुत जरूरी है। पब्लिक की यही समझदारी आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है।
बिजनेस प्लान से पहले माइंडसेट बनना चाहिए
Vitamin C नंबर वन इम्यूनिटी बूस्टर है। यह खून में WBCs (सफेद रक्त कोशिकाएं) काउंट बढ़ता है। जो आपका खून में मौजूद संक्रमण और बीमारियों से लड़ती है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है। त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाने और झुर्रियां कम करने के लिए विटामिन सी एकमात्र विकल्प है। यदि किसी को चोट लग जाती है तो विटामिन सी के कारण उसका घाव जल्दी से ठीक हो जाता है। विटामिन सी शरीर में आयरन को अवशोषित करता है और आपको एनीमिया से बचाता है। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को मेंटेन करता है। यह आर्टिरीज की दीवारों को स्वस्थ रखता है जिसके कारण स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है। आंखों की रोशनी बढ़ती है और मोतियाबिंद का खतरा कम हो जाता है। यह आपकी बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन को कंट्रोल करता है। एनर्जी को बढ़ाता है। शरीर के अंदर कोशिकाओं की रक्षा करता है जिसके कारण कैंसर का खतरा कम हो जाता है। मेडिकल के साइंटिस्ट कहते हैं कि एक वयस्क व्यक्ति को प्रतिदिन 65 से 90 मिलीग्राम विटामिन सी लेना चाहिए।
यह सब कुछ आपको इसलिए बताया है क्योंकि आपको विटामिन सी का महत्व पता होना चाहिए। क्योंकि अपन Vitamin C का बिजनेस प्लान कर रहे हैं। आपके पूरे शहर में ऐसी कोई दुकान नहीं होगी जहां पर Vitamin C के सभी सोर्स और प्रोडक्ट एक साथ मिल जाते हो। संतरा से लेकर स्ट्रॉबेरी तक वह सभी फल जिनमें विटामिन सी होता है। नींबू से लेकर शिमला मिर्च तक वह सभी सब्जियां जिनमें विटामिन सी होता है। इसके अलावा विटामिन सी के सभी प्रोडक्ट जो बाजार में मिलते हैं। सब कुछ आपकी दुकान पर होना चाहिए।
Vitamin C जूस, Vitamin C सलाद, त्वचा के लिए Vitamin C वाले प्रोडक्ट और बाजार में मिलने वाले वह सभी प्रोडक्ट जिन्हें बेचने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती, आपकी दुकान पर होना चाहिए। इस प्रकार आपकी दुकान Vitamin C Store बन जाएगी। आप चाहें तो Vitamin C Cafe शुरू कर सकते हैं। या फिर Vitamin C Cart भी लोगों को आकर्षित करेगा। आप जो चाहे वह विकल्प चुन सकते हैं, बस आपकी आईडेंटिटी Vitamin C होना चाहिए।
लोग हर चीज में स्पेशलिस्ट पसंद करते हैं। हेल्थ के मामले में तो पब्लिक को हमेशा स्पेशलिस्ट ही चाहिए। आप अपने शहर के Vitamin C स्पेशलिस्ट बन जाएंगे। जितने भी युटयुबर्स है, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट है उन सब को इनवाइट कीजिए। सेल्फी प्वाइंट बनाए। आपके प्रतिष्ठान का इंटीरियर Vitamin C के फील वाला होना चाहिए। लोगों को अपने यहां पर वीडियो बनाने का मौका दीजिए। चाहें तो एक गिलास का केबिन बना सकते हैं। यहां पर लोगों का Vitamin C जूस या सलाद बनाया जाएगा। लोग बाहर से देख सकते हैं कि अंदर क्या हो रहा है। फूड इंडस्ट्री में यह लोगों का विश्वास जीतने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज स्टूडेंट्स अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी Vitamin C Cart लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यदि चार पांच दोस्त मिलकर करेंगे तो सबके हिस्से में थोड़ा-थोड़ा समय आएगा। सबकी थोड़ी-थोड़ी कमाई हो जाएगी और पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होगी।
Business ideas for women in india
महिलाओं के लिए तो यह सफलता की गारंटी वाला बिजनेस है। आपको पता होता है कि, स्वाद और स्वास्थ्य का कॉम्बो कैसे बनाना है। पब्लिक को यदि सेहत के साथ स्वाद भी मिलता है तो, हम सब जानते हैं लोग लाइन में लगकर प्रतीक्षा करना पसंद करते हैं। आपको बस एक लिस्ट बनानी है कि आपके शहर में विटामिन सी के कितने फूड प्रोडक्ट चल सकते हैं।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में दूसरों से थोड़ा ज्यादा इनवेस्टमेंट करके काफी हाई रिटर्न कमा सकते हैं। आपको एक बढ़िया सा रेस्टोरेंट ओपन करना चाहिए। गेट से लेकर फर्नीचर और इंटीरियर तक सब जगह Vitamin C नजर आना चाहिए। यहां तक कि आपकी क्रोकरी भी Vitamin C को सपोर्ट करती हुई दिखाई देनी चाहिए। यकीन मानिए, आपका रेस्टोरेंट प्राइम लोकेशन पर हो या ना हो। लोग दूर-दूर से आपके यहां आएंगे क्योंकि सिर्फ आपके यहां स्वाद के साथ सेहत भी मिलती है।
Profitable business ideas in india
फूड प्रोडक्ट कोई भी हो, प्रॉफिट मार्जिन हमेशा तगड़ा होता है और यदि आपके पास कोई स्पेशल फूड प्रोडक्ट है तो आपका प्रॉफिट मार्जिन 150% से अधिक हो जाता है। वैसे 100% ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है। सेल्फ ऑपरेटेड CART की स्थिति में पूरा 100% आपका होता है। यदि आप कोई छोटी सी दुकान लेते हैं और कोई हेल्पर नियुक्त करते हैं तो लगभग 50% आपका होता है और बड़े रेस्टोरेंट की स्थिति में 30% आपका नेट प्रॉफिट मार्जिन होता है। यहां प्रॉफिट मार्जिन घट रहा है परंतु ऑर्डर वैल्यू बढ़ती जाती है और ग्राहकों की संख्या भी इसी अनुपात में बढ़ती है। यही कारण है की सबसे ज्यादा कमाई रेस्टोरेंट वाली की होती है जबकि प्रॉफिट मार्जिन सबसे कम होता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।