OpenAI ने गुरुवार यानी दीपावली के दिन "ChatGPT with Search" की अधिकारी घोषणा कर दी है। इधर गूगल की तरफ से AI Overviews in Search घोषित किया जा चुका है। यह दोनों घोषणाएं इंटरनेट के उन यूजर्स को प्रभावित करती है जो अपने प्रश्नों के उत्तर तलाशने के लिए, नई जानकारी प्राप्त करने के लिए और अपनी रिसर्च के लिए सर्च इंजन का उपयोग किया करते थे। दोनों ने अपने आप को सबसे बेहतर और सबसे उपयोगी बताया है। लिए अपन दोनों की विशेषताओं के बारे में जानते हैं। फिर डिसाइड करेंगे कि इन दोनों में अपने लिए कौन बेहतर है और कौन कितना विश्वास के योग्य है।
ChatGPT with Search की मार्केटिंग
ChatGPT का समर्थन करने वाले इनफ्लुएंसर्स का कहना है कि, गूगल सर्च अब SEO से प्रेरित बेकार की सामग्री और AI के कारण पैदा हुए स्पैम से भरा हुआ है। यह आधुनिक इंटरनेट की सबसे बड़ी निराशा वाली बात है। पाठको एवं दर्शकों के दिल में संतोष की भावना पैदा कर देने के बाद बताया गया कि, OpenAI ने इस निराशा को दूर करने के लिए ChatGPT की एक नई विशेषता की घोषणा कर दी है। यह इंटरनेट यूजर्स के एक बड़े वर्ग के लिए गूगल सर्च का बढ़िया विकल्प होगा। इस नए फीचर को "ChatGPT with Search" नाम दिया गया है।
ChatGPT with Search क्या करता है
अब तक ChatGPT की पहुंच पुरानी जानकारी तक सीमित थी। इसी के आधार पर वह यूजर्स के सवालों का जवाब दे रहा था। इसमें एक सबसे बड़ी समस्या यह थी कि, आज या पिछले 1 सप्ताह में यदि कोई नया प्रश्न उपस्थित हो गया है तो ChatGPT तो उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होती थी, लेकिन अब बात बदल गई है। जैसे ही आप कोई प्रश्न पूछेंगे, ChatGPT with Search अपना काम शुरू कर देगा। इंटरनेट पर आपके को प्रश्न के उत्तर को सर्च करेगा और दुनिया भर में जितने भी उत्तर मौजूद है उन सब को शामिल करते हुए एक नया उत्तर लिखकर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।
ChatGPT with Search की विश्वसनीयता
ChatGPT विश्वसनीयता के प्रश्न का सामना कर रहा था। वह जानकारी तो उपलब्ध करवा रहा था परंतु उसके संदर्भ नहीं बताता था। इसके कारण ChatGPT द्वारा दिए जाने वाले उत्तरों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल था। ChatGPT with Search फीचर में कंपनी ने अपने यूजर्स का विश्वास जीतने की कोशिश की है। यूजर्स को रेफरेंस लिंक डिस्प्ले करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा Sources बटन पर क्लिक करके सभी सोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Goolge AI Overviews in Search की मार्केटिंग
जैसा कि अक्सर होता है। गूगल की तरफ से "सही जानकारी खतरे में है" या इसके जैसा कोई भी निराशा पैदा करने वाला वाक्य उपयोग नहीं किया गया। Srinivasan (Cheenu) Venkatachary
VP, Search Quality ने बड़ी ही सामान्य भाषा में Goolge AI Overviews in Search के बारे में जानकारी सार्वजनिक की है।
Goolge AI Overviews in Search क्या करता है
श्रीनिवासन चीनू बताते हैं कि, AI Overviews in Search 100 से अधिक देशों में रोल आउट कर दिया गया है। अब यह सुविधा दुनिया की उन सभी भाषाओं में उपलब्ध है जो इंटरनेट में उपयोग की जाती है। यानी अब आप मुंबई में बैठकर बिहार की भाषा भोजपुरी में सर्च कर सकते हैं। और आपको बिल्कुल वैसे ही रिजल्ट मिलेंगे जैसे पटना में मिलते हैं। श्रीनिवासन चीनू ने बताया कि, AI Overviews in Search के माध्यम से आपके प्रश्न का सर्वोत्तम उत्तर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके साथ सभी रेफरेंस लिंक उपलब्ध रहेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं आप जिस विषय के बारे में जानना चाहते हैं, यदि गूगल के पास उसे विषय के संबंध में कोई विज्ञापन उपलब्ध है तो वह भी दिखाया जाएगा। ताकि आपको सब्जेक्ट की पूरी जानकारी मिले।
AI Overviews in Search की विश्वसनीयता
AI Overviews in Search का सबसे बड़ा विश्वास गूगल है। गूगल के पास दुनिया का सबसे बड़ा कंटेंट क्रिएटर समुदाय मौजूद है। AI Overviews in Search के तहत पब्लिशर्स, बिजनेस और क्रिएटर को एक साथ शामिल करके प्रस्तुत किया जा रहा है। यानी आपके प्रश्न और उससे संबंधित सभी संभावित प्रति प्रश्नों का उत्तर एक साथ दिया जा रहा है।
ChatGPT with Search और Google AI Overviews in Search, दोनों में से कौन सही
एक बात तो पक्की हो गई है कि सर्च करने का तरीका बदल रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पीछे दौड़ रही सभी दिग्गज टेक कंपनियां अपने फीचर्स में तेजी से बदलाव कर रही है। परिवर्तन की इस प्रक्रिया के बीच में यह निष्कर्ष निकलना की दोनों में से कौन बेहतर है, यूजर्स के प्रति अन्यायपूर्ण बात होगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में आपको स्वयं निर्णय लेना होगा कि आपके लिए सबसे बेहतर कौन है। याद रखिए यदि आपने अपने लिए बेहतर की खोज करने की प्रक्रिया को बंद कर दिया तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपकी जगह यह डिसाइड करने लग जाएगा कि आपके लिए बेहतर कौन है। यानी आप आई को नहीं बल्कि आई आपको चलाने लग जाएगा।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।