CM महोदय जी, विनम्र निवेदन है कि चयन परीक्षा 2023 पास अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का कष्ट करें, क्योंकि हम सभी उम्र के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं जिस कारण हम किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं दे पाएंगे, आपके द्वारा जो शिक्षक बनने के लिए योग्यता निर्धारित की गई उसमें हम सभी अभ्यर्थी योग्यता रखते हैं। चयन परीक्षा 2023 पास अतिथि शिक्षक 8 वर्ष से 15 वर्ष का सरकारी स्कूल में पढ़ाने का अनुभव रखते हैं। हम सभी ने अपना स्वर्णिम समय शासकीय विद्यालय में बच्चों को पढाने में लगा दिया और उन बच्चों का संस्कारवान भविष्य बनाया।
हम प्रशिक्षित अतिथि शिक्षक दोनों परीक्षा पास हैं
हम सभी उम्र के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं जिस कारण हम दूसरा कार्य भी नहीं कर सकते। शिक्षा विभाग ने पूर्व मे अनुभवी कर्मचारियो को भी समय समय पर नियमित किया है।औपचारिकेत्तर के अनुदेशक, पर्वेक्षक, ई.जी.एस. के गुरुजी, शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षक आदि। महोदय जी आप हमें नियमित शिक्षक बनाकर हमारा भविष्य सुरक्षित करें। हम प्रशिक्षित अतिथि शिक्षक दोनों परीक्षा पास हैं। पात्रता व चयन परीक्षा तथा 8 से 15 वर्ष का अध्यापन अनुभव रखते है। महोदय जी हम संपूर्ण अहर्ता धारक (चयन परीक्षा 2023) को नियमित शिक्षक बनाने का कष्ट करें क्योंकि हम अनुभवी अभ्यर्थी है।
आपके द्वारा राज्य में संचालित विभिन्न शासकीय विद्यालय में अध्यापन कार्य कर विद्यार्थियों को शिक्षित कर शत प्रतिशत परिणाम दिया है एवं अध्यापन कार्य के अलावा विद्यालय की अन्य क्रियाकलापों एवं गतिविधियों में पूर्णकालिक भागीदारी दी है। समय अभाव एवं उम्र की अधिकता होने के बाद भी कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित चयन परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है, किंतु अंतिम मेरिट सूची में स्थान बनाने से बहुत ही कम अंकों से चूके हैं।
अतः श्रीमान आपसे करबद्ध निवेदन है कि नियमों को शिथिल करते हुए हमारा नियमितीकरण करने की कृपा करें तो हम पर एवं हमारे परिवार पर आपकी अति कृपा होगी। ✒ कैलाश विश्वकर्मा, छिंदवाड़ा।
अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश के कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा उठाए गए मुद्दों को पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में KhulaKhat पर क्लिक करें।