DOES SOUND TRAVEL FASTER IN WATER OR AIR - ध्वनि की गति कहां सबसे तेज होती है पानी में या हवा में

Bhopal Samachar
शायद आपने कभी नोटिस किया हो की बारिश और कोहरे के समय हमें दूर की आवाज बड़ी स्पष्ट सुनाई देती हैं परंतु गर्मी के मौसम में आसमान साफ होने के बावजूद दूर की आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं देती। आवाज अर्थात, ध्वनि अपने पैरों पर नहीं चल सकती। उसे आगे बढ़ने के लिए किसी माध्यम की जरूरत जरूर होती है। उस माध्यम की डेंसिटी (Density, हिंदी में घनत्व) जितनी ज्यादा होगी ध्वनि की गति भी उतनी ही ज्यादा होगी।

पानी की स्पीड के बारे में किस किताब में लिखा है

यदि आप भोपाल समाचार डॉट कॉम के नियमित पाठक है तो आपको इस प्रश्न का उत्तर याद होगा। यदि नहीं तो कोई बात नहीं, इस सवाल (DOES SOUND TRAVEL FASTER IN WATER OR AIR - ध्वनि की चाल कहां ज्यादा होती है पानी या हवा )का जवाब है "पानी"। अब सवाल उठता है कि हम किस आधार पर यह बात कह रहे हैं। हवा में जहां आवाज को पूरी आजादी है, वह दूर तक जा सकती है, कोई रुकावट नहीं है तो फिर उसकी स्पीड कम होती है और पानी जहां इतनी सारी बाधाएं हैं, ध्वनि की गति ज्यादा होती है। इस जिज्ञासा की शांति के लिए NCERT CLASS 9th विज्ञान की किताब को पढ़ना होगा। 

NCERT CLASS 9th SCIENCE BOOK - ठोस, द्रव, गैस

एनसीआरटी क्लास नाइंथ की विज्ञान की किताब के अनुसार पदार्थ की तीन मुख्य अवस्थाएं होती हैं- ठोस, द्रव, गैस (चौथी अवस्था -प्लाज्मा और बोस आइंस्टीन कंडेंसेट भी है।) पदार्थ की ठोस अवस्था में प्रत्येक कण (PARTICLE) बहुत पास होता है, यानी ठोस अवस्था सबसे सघन (DENCE) होती है, क्योंकि ठोस के कणों के बीच अंतरआणविक बल (INTERMOLECULAR FORCE) सबसे अधिक होता है। जबकि द्रव में यह अंतरआणविक बल, ठोस की अपेक्षा कम होता है, क्योंकि द्रव के कण ठोस के कण की अपेक्षा थोड़े दूर होते हैं। यानी द्रव के PARTICLES बीच खाली जगह होती है एवं गैस में यह अंतरआणविक बल सबसे कम होता है, इसलिए गैस या हवा के पार्टिकल्स के बीच अंतरआणविक बल सबसे कम होता है। यानी गैस के पार्टिकल्स के बीच दूरी सबसे अधिक होती है। केमिस्ट्री का यह टॉपिक, (MATTER IN OUR SURROUNDING- हमारे आसपास के पदार्थ) फिजिक्स के प्रिंसिपल को फॉलो करता है।

आवाज की स्पीड के लिए सबसे उचित माध्यम कौन सा है

सबसे पहले ध्वनि की गति का सिद्धांत समझते हैं। ध्वनि दिव्यांग होती है। वह अपने पैरों पर नहीं चल सकती। उसे आगे बढ़ने के लिए किसी ना किसी माध्यम की जरूरत होती है। उस माध्यम की डेंसिटी (Density, हिंदी में घनत्व) कहते हैं। जिस माध्यम में डेंसिटी जितनी ज्यादा होगी ध्वनि की गति भी उतनी ही ज्यादा होगी। ध्वनि को चलने के लिए हवा एक प्रतिकूल माध्यम है जिसमें वह धीरे चलती है। जबकि हवा की अपेक्षा पानी, एक सघन माध्यम है जिसमें ध्वनि तेजी से चलती है और अपने स्कूल के दिनों में टेबल के नीचे कान लगाकर खट-खट की आवाज तो आपने सुनी ही होगी, यानी ध्वनि की स्पीड सबसे ज्यादा ठोस में, फिर द्रव में और फिर गैस (हवा) में होती है। ध्वनि की स्पीड हवा की अपेक्षा, पानी में लगभग चार गुना तेज होती है। ध्वनि की गति माध्यम, दबाव और तापमान पर निर्भर करती है। पानी के मामले में यह पानी की लवणता पर भी निर्भर करता है। 

EXAMPLE OF SOUND'S SPEED

छोटे बच्चों को हमेशा डेमो के साथ समझाइए, तो उन्हें कुछ रटना नहीं पड़ेगा। यदि आप अपने 6th, 7th, 8th  क्लास के बच्चे के लिए विज्ञान को आसान बनाना चाहते हैं, तो हमेशा उसे डेली लाइफ से सिखाएं। क्योंकि विज्ञान में अलग से कुछ नहीं आया। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में ही विज्ञान छुपा है और बच्चे अक्सर विज्ञान से डरते हैं क्योंकि टीचर्स और पेरेंट्स पहले से ही बच्चों को बता देते हैं कि यह तो कठिन विषय है।

एक उदाहरण:- मान लीजिए कहीं सड़क पर 20 फीट लंबा लोहे का खंबा पड़ा है। एक तरफ आप (अपने हाथ में सिक्का लेकर) और दूसरी तरफ, आपका बच्चा। सिक्के को जमीन पर गिरा दीजिए। बच्चों के कानों तक आवाज नहीं पहुंच पाएगी। अब बच्चे से कहें कि अपने कान को लोहे के खंभे पर लगाए और सिक्के को बहुत हल्के से खंबे पर गिरा दीजिए। बच्चे के कान में जो आवाज आएगी, फिजिक्स के इस सिद्धांत को हमेशा के लिए फिक्स कर जाएगी और इसके बाद वह अपने ज्ञान का निर्माण स्वयं ही कर लेगा।

हवा और पानी के अंदर आवाज की स्पीड कितनी होती है

ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी, हवा से ज़्यादा सघन होता है। चूँकि ध्वनि तरंगें हवा की तुलना में पानी के अंदर बहुत तेज़ी से फैलती हैं, इसलिए हमारे लिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल होता है कि वे कहाँ से आ रही हैं। ध्वनि की गति माध्यम, दबाव और तापमान पर निर्भर करती है। पानी के मामले में यह पानी की लवणता पर भी निर्भर करता है। समुद्री जल में ध्वनि लगभग 1500 मीटर प्रति सेकंड की गति से चलती है, जबकि हवा में यह लगभग 340 मीटर प्रति सेकंड की गति से चलती है। 

इस आर्टिकल को पढ़कर इन सवालों के जवाबों को जान जाएंगे

1. DOES SOUND TRAVEL FASTER IN WATER OR AIR - ध्वनि की चाल कहां ज्यादा होती है पानी या हवा।
2. NCERT CLASS 9th SCIENCE BOOK के अनुसार आवाज की स्पीड।
3. EXAMPLE OF SOUND'S SPEED -छोटे बच्चों को हमेशा डेमो के साथ समझाइए, तो उन्हें कुछ रटना नहीं पड़ेगा।
4. WHY WE CAN'T HEAR IN WATER-हम पानी में आवाज क्यों नहीं सुन सकते हैं।
5 .HOW FASTER IS SOUND IN WATER THAN GAS - ध्वनि की स्पीड हवा की अपेक्षा, पानी में कितनी तेज होती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
 
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सामान्य ज्ञान और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में knowledge पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!